4 महीने में 41% का सुनहरा रिटर्न! Stock Market नहीं... निवेशक यहां छाप रहे हैं मोटा पैसा
Gold Return 2025: वित्त वर्ष 2025 में सोना (गोल्ड) सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला असेट बना, जिसने अमेरिकी डॉलर के लिहाज से 41 प्रतिशत और रुपए के लिहाज से 33 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया.
)
04:45 PM IST
Gold Return 2025: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में सोना (गोल्ड) सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला असेट बना, जिसने अमेरिकी डॉलर के लिहाज से 41 प्रतिशत और रुपए के लिहाज से 33 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया. वैश्विक अनिश्चितताओं और निवेश के बदलते रुझानों वाले इस साल में सोने को लेकर सुरक्षित निवेश की अपील बढ़ी, जिससे यह भारत सहित दुनियाभर के निवेशकों की पहली पसंद बना.
ग्लोबल डिमांड ने बढ़ा दिए भाव
NSE की अप्रैल के लिए 'मार्केट पल्स रिपोर्ट' में बताया गया है कि निवेश मांग में 25 प्रतिशत की वृद्धि के कारण ग्लोबल गोल्ड डिमांड 15 साल के उच्चतम स्तर 4,974 टन पर पहुंच गई. दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने अपनी खरीदारी जारी रखी और लगातार तीसरे साल 1,000 टन से ज्यादा सोना खरीदा, जो 2010 और 2021 के बीच देखे गए वार्षिक औसत के दोगुना से भी ज्यादा है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी इस वैश्विक रुझान को दर्शाते हुए अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी को 2014 के 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 2024 में 11.4 प्रतिशत कर दिया.
कहां पीछे रह गया गोल्ड?
NSE की रिपोर्ट ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में सोने के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद, 20 वर्षों की लंबी अवधि में, भारतीय इक्विटी बाजारों ने ज्यादा रिटर्न दिया है. निफ्टी का 13 प्रतिशत का मूल्य रिटर्न और 14.4 प्रतिशत का कुल रिटर्न उसी समय सीमा में सोने के 10.5 प्रतिशत रिटर्न से आगे निकल गया है. भारत में निवेशकों की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है. मार्च 2025 में एनएसई का कुल पंजीकृत निवेशक आधार 11.3 करोड़ तक पहुंच गया, जिसमें अकेले वित्त वर्ष 2025 में 2.1 करोड़ नए निवेशक जुड़े, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है. वित्त वर्ष 2021 के बाद से निवेशकों के जुड़ने का मासिक औसत दोगुना से अधिक हो गया है.
कहां बढ़ रही है निवेशकों की संख्या?
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम की जिस सोसाइटी में घर खरीदना हर अमीर का सपना, वहां दीपेंद्र गोयल ने ₹52 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट
)
अब SIP और SIF हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'शहंशाह' है PMS, इन्वेस्टमेंट का ये धांसू ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे आपके होश
)
वित्त मंत्री ने 10 दिन बताया, ITR पोर्टल पर 4-5 हफ्ते लिखा है, क्या है सही? जानें कितने दिन में आता है Refund
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
सोमवार को बाजार खुलने के बाद इन शेयरों में करनी है खरीदारी; ब्रोकरेज सुपर बुलिश, बंपर कमाई के लिए नोट करें टारगेट
)
सालभर से रिवर्स गियर में है ये Railway Stock, फिर भी मिल रहे ऑर्डर पर ऑर्डर, हाथ लगा ₹213 करोड़ का प्रोजेक्ट
)
20 साल बाद 1 करोड़ जोड़ भी लिए तो कोई तीर नहीं मारा, जानिए 20, 25 या 30 साल में कितनी रह जाएगी 1 करोड़ की कीमत?
)
इन 5 बैंकों में Minimum Balance का चक्कर खत्म, अकाउंट में पैसे रखो या मत रखो, नहीं लगेगा जुर्माना, देखिए लिस्ट
)
जितना साल भरा में चढ़ा ये शेयर, उससे ज्यादा की तेजी का फिर से कर रहा तैयारी, ब्रोकरेज ने खरीदने की दी सलाह
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में नए निवेशकों की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई. ट्रेडिंग फ्रंट पर इक्विटी कैश मार्केट टर्नओवर में प्रभावशाली वृद्धि देखी गई. वित्त वर्ष 2020 में टर्नओवर 90 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 281 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो 26 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ रहा है. कैश मार्केट में औसत दैनिक टर्नओवर रिकॉर्ड 1.1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जहां इंडेक्स ऑप्शन टर्नओवर में थोड़ी गिरावट आई, वहीं निफ्टी के प्रीमियम टर्नओवर में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
04:45 PM IST