Gold rate today: सोने के दामों में आज नहीं रही ज्यादा तेजी, जानिए क्यों नहीं हुआ महंगा
रुपए में उतार-चढ़ाव से सोना बुधवार को फिर चढ़ा. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) बुधवार को आठ रुपये बढ़कर 38,828 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहा. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, मंगलवार को सोना 38,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी 14 रुपये बढ़कर 45,649 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Dna)
चांदी भी 14 रुपये बढ़कर 45,649 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Dna)
रुपए में उतार-चढ़ाव से सोना बुधवार को फिर चढ़ा. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) बुधवार को आठ रुपये बढ़कर 38,828 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहा. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, मंगलवार को सोना 38,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
कंपनी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सामान्य स्तर के कारोबार में दिल्ली बाजार में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव आठ रुपया तेज रहा. दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 10 पैसे कमजोर चल रहा था.
चांदी भी 14 रुपये बढ़कर 45,649 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले दिन चांदी 45,635 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैश्विक बाजार में सोना बढ़कर 1,476.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.01 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले मंगलवार को वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से मंगलवार को दिल्ली में सोना मामूली 11 रुपये बढ़कर 38,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं सोमवार को सोना 38,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी की वजह से सोने में मामूली सुधार देखा गया. दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव मामूली 11 रुपये बढ़ा. दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 9 पैसे बढ़कर चल रहा था. वहीं, चांदी भी 75 रुपये बढ़कर 45,610 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. पिछले कारोबारी दिन में चांदी 45,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना के भाव में 15 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई थी. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 38775, नीचे में 38730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 44825 एवं नीचे में 44750 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे.
04:54 PM IST