सोने में जारी तेजी पर आज लगा फुल स्टॉप? खरीदने से पहले जान लें ताजा भाव
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जारी तेजी पर आज फुल स्टॉप लग गया. MCX पर गोल्ड गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आया. सोना सुबह के 10 बजे 31 रुपए गिरकर 85785 पर पर ट्रेड कर रहा था. यह भाव प्रति 10 ग्राम सोने का है. हालांकि आज सोने ने 86360 रुपए प्रति 10 ग्राम का हाई बनाया था.
)
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जारी तेजी पर आज फुल स्टॉप लग गया. MCX पर गोल्ड गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आया. सोना सुबह के 10 बजे 31 रुपए गिरकर 85785 पर पर ट्रेड कर रहा था. यह भाव प्रति 10 ग्राम सोने का है. हालांकि आज सोने ने 86360 रुपए प्रति 10 ग्राम का हाई बनाय था. वहीं अगर हम प्रति किलो चांदी के भाव की बात करें तो MCX पर इसका भाव 861 रुपए कम हो गया. अभी यह 94434.00 पर ट्रेड हो रहा है. अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको एक बार सर्राफा बाजार के भाव पर भी नजर डाल लेनी चाहिए, जिसपर आपको ज्वेलरी मिलती है.
कैसा है इंटरनेशनल बाजार में सोने का हाल?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद निवेशकों के इस सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्ति में शामिल होने से मंगलवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. इससे संभावित ट्रेड वॉर और महंगाई को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. 1.1% बढ़कर $2,939.80 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि सेशन के शुरू में यह $2,942.70 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
यू.एस. गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.1% बढ़कर $2,966.00 पर पहुंच गया. ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के कारण इस साल अब तक सोना आठवें रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जिसने वैश्विक विकास अनिश्चितताओं, व्यापार युद्ध की चिंताओं और महंगाई के दबाव को बढ़ावा दिया है.
कल कैसा था हाल?
TRENDING NOW

सिर्फ 15 साल में आपके पास होंगे 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार 40 रुपए, 60 की उम्र छोड़ो 40 में ही ठाठ से होंगे रिटायर

8th Pay Commission: जीरो (0) होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता (DA)! जानें कब से बदल जाएगी कैलकुलेशन

प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग मिलते ही भागा Multibagger Stock, हाई से 46% हुआ करेक्ट; 5 साल में दे चुका है 560% का रिटर्न
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से फ्यूचर कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत रिकॉर्ड 85,680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर 85,680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
बाद में इस कॉन्ट्रैक्ट का भाव कुछ कम हुआ और 786 रुपए या 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,674 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 17,497 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित परिसंपत्ति की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया, जिससे सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,921.91 डॉलर प्रति औंस हो गया.
10:33 AM IST