सोने की डिमांड गिरी, शेयर बाजार के बाद औंधे मुंह गिरे 10 ग्राम Gold के रेट
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से शेयर बाजार और क्रूड का मार्केट बुरी तरह टूट गया है. ऐसे ही शनिवार को सोने और चांदी में भी बड़ी गिरावट देखी गई. सोना 850 रुपए सस्ता होकर 42870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 1100 गिर गई.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से शेयर बाजार और क्रूड का मार्केट बुरी तरह टूट गया है. ऐसे ही शनिवार को सोने और चांदी में भी बड़ी गिरावट देखी गई. सोना 850 रुपए सस्ता होकर 42870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 1100 गिर गई. 1 किलो चांदी का रेट 45700 रुपए हो गया है.
उधर, विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू बाजार में आई भारी गिरावट के कारण निवेशकों का करीब 11 लाख करोड़ रुपये डूब गया. सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब 7 फीसदी टूटा, जबकि निफ्टी में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 2,872.83 अंकों यानी 6.98 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव इस साल की ऊंचाई से तकरीबन 30 फीसदी टूट चुका है और बाजार के जानकारों की मानें तो कच्चे तेल के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
TRENDING NOW
जानकार बताते हैं कि ब्रेंट क्रूड का दाम जो इस समय 50 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है वह टूटकर 45 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है. बता दें कि ब्रेंट क्रूड का भाव 26 दिसंबर 2018 के बाद के निचले स्तर पर है जब भाव गिरकर 49.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था.
शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर गिरावट के बाद भी सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोने (Gold) का वायदा भाव 213 रुपये की बढ़त के साथ 42,598 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 213 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,598 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 5,096 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह जून डिलिवरी वाला सोना 303 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,901 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 157 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,629.90 डॉलर प्रति औंस पर था.
शुक्रवार को चांदी (Silver) का वायदा भाव 880 रुपये गिरकर 45,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 880 रुपये यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 2,311 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह मई डिलिवरी वाली चांदी 900 रुपये यानी 1934 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,758 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 11,239 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 2.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.26 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
08:56 PM IST