सेंसेक्स टूटा लेकिन सोना और चांदी में नई तेजी, जानिए अब क्या हो गए रेट
चीन के कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया के कारोबार पर पड़ रहा है. इससे सोमवार को सेंसेक्स 458 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं रुपये में कमजोरी से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना 133 रुपये उछलकर 41,292 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
चांदी भी 238 रुपये उछली. (Dna)
चांदी भी 238 रुपये उछली. (Dna)
चीन के कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया के कारोबार पर पड़ रहा है. इससे सोमवार को सेंसेक्स 458 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं रुपये में कमजोरी से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना 133 रुपये उछलकर 41,292 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिवस में सोना 41,159 रुपये पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, चांदी भी 238 रुपये उछलकर 47,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो कि पिछले कारोबारी दिन में 47,039 रुपये पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "रुपये में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट वाला सोना 133 रुपये बढ़कर चल रहा था. दिन के कारोबार के दौरान, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले करीब 11 पैसे कमजोर होकर कारोबार कर रहा था."
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों बढ़त के साथ क्रमश: 1,578 डॉलर प्रति औंस और 18.15 डॉलर प्रति औंस पर रही. चीन में कोरोना विषाणु संकट को देखते हुये सोने में तेजी का रुख रहा.
TRENDING NOW
सटोरियों के अपनी बोलियां बढ़ाने से सोमवार को सोना वायदा भाव (Gold Commodity Price) 228 रुपये तक बढ़कर 40,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. MCX पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 228 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 40,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके लिए 1,673 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 241 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत बढ़कर 40,715 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 515 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1,586.50 डॉलर प्रति औंस रहा.
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में स्थिर रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में चांदी भाव 323 रुपये तक चढ़ गया. MCX पर मार्च डिलीवरी के सौदों में चांदी वायदा भाव 323 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 47,258 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 2,499 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह मई डिलीवरी के सौदों में यह भाव 338 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 47,761 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 73 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.48 प्रतिशत बढ़कर 18.20 डॉलर प्रति औंस रहा.
05:51 PM IST