सोने के भाव में बड़ी गिरावट, चांदी हुई 1 हजार रुपए से ज्यादा सस्ती, जानें सर्राफा बाजार का रेट
बुधवार को रुपये में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में बुधवार को सोना (Gold) 182 रुपये टूटकर 41,019 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. HDFC सिक्युरिटीज के मुताबिक मंगलवार को सोना 41,201 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना सस्ता हो गया है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना सस्ता हो गया है.
बुधवार को रुपये में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में बुधवार को सोना (Gold) 182 रुपये टूटकर 41,019 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. HDFC सिक्युरिटीज के मुताबिक मंगलवार को सोना 41,201 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी (Silver) की कीमत भी बुधवार को 1,083 रुपये की गिरावट के साथ 46,610 रुपये प्रति किलो रह गई जो पहले के कारोबारी सत्र में 47,693 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (Commodity) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने में कल की गिरावट और रुपये में मजबूती आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 182 रुपये की गिरावट रही. बुधवार को आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये के हाजिर भाव में करीब 12 पैसे की मजबूती आई.
उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया हाजिर भाव 10 पैसे मजबूत होकर 71.21 रुपये प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ मजबूत होकर 1,568 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी का भाव 17.47 डॉलर प्रति औंस रह गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोना वायदा भाव
कमजोर रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां घटाने से बुधवार को सोना वायदा भाव (Gold Rates today) 102 रुपये तक घटकर 40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. MCX पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 102 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके लिए 1,862 लॉट का कारोबार हुआ.
अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 128 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत घटकर 40,245 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 919 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.26 प्रतिशत गिरकर 1,571.0 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी में मामूली बढ़त
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में स्थिर रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां बढ़ाने से बुधवार को वायदा बाजार में चांदी भाव 11 रुपये तक चढ़ गया. एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी के सौदों में चांदी वायदा भाव 11 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 45,485 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 2,906 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह मई डिलीवरी के सौदों में यह भाव 24 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 46,064 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 141 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.01 प्रतिशत बढ़कर 17.46 डॉलर प्रति औंस रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
रुपए में मामूली मजबूती
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के तेजी से फैलने से वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकट में पड़ने के डर के बीच रुपये में कारोबार सीमित दायरे में रहा. इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में सुधार होने से भी रुपये पर दबाव पड़ा है. इंटर बैंक विदेशी मुदा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 71.23 पर खुला. जल्द ही यह पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे मजबूत हो गया और 71.21 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.31 पर बंद हुआ था.
07:05 PM IST