सोना इस हफ्ते छू सकता है 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव, कोरोनावायरस का दिखेगा असर
Gold Rate: जानकारों का कहना है कि सोना इस समय निवेशक का सबसे पसंदीदा साधन है और निवेशकों में इस समय सोने के प्रति रुझान बना रहेगा. उनका कहना है कि सोना इस साल 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.
पिछले सप्ताह 7 अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार (Domestic futures market) में सोने का भाव 45,720 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था. (रॉयटर्स)
पिछले सप्ताह 7 अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार (Domestic futures market) में सोने का भाव 45,720 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था. (रॉयटर्स)
Gold Rate: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने (Gold) का भाव करीब साढ़े सात साल के शिखर पर चला गया है जिससे भारतीय वायदा बाजार (Indian Futures Market) में भी सोना नए शिखर की ओर है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, पिछले सप्ताह 7 अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार (Domestic futures market) में सोने का भाव 45,720 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है. मगर इस सप्ताह सोना 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर नई ऊंचाई को छू सकता है.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में सोने का भाव 1,754.50 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छूने के बाद 1,752 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जोकि अक्टूबर 2012 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया (GJTCI) के प्रेसिडेंट शांतिभाई पटेल कहते हैं कि बहरहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में जो तेजी आई है उसी से घरेलू वायदा बाजार भी तेज है क्योंकि हाजिर बाजार में कारोबार ठप है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है जिसके चलते घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबार बंद है, लेकिन वायदा बाजार में कारोबार चल रहा है. एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना इस समय निवेशक का सबसे पसंदीदा साधन है.
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
निवेशकों में इस समय सोने के प्रति रुझान बना रहेगा. उनका कहना है कि सोना इस साल 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. कोरोना कहर से निपटने के लिए विभिन्न देशों ने आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है और केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है.
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आर्थिक राहत पैकेजों और ब्याज दरों में कटौती से सोने को सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सोने में तेजी का रुख 2008 की मंदी की तर्ज पर देखा जा रहा है जब शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा कम होने से सोने के प्रति उनका रुझान बढ़ा था. केडिया के अनुसार, जून तक घरेलू वायदा बाजार में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह एमसीएक्स पर सोना 46,000 रुपये के स्तर को तोड़कर नई ऊंचाई पर जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीते सप्ताह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का जून अनुबंध पिछले सत्र से 361 रुपये यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 45,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी का मई अनुबंध 232 रुपये की बढ़त के साथ 43371 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
09:19 AM IST