Gold Rate Today: तो आखिरकार सस्ता हो गया सोना, प्रति 10 ग्राम गोल्ड के लिए अब इतना आएगा खर्च
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखी गई है. MCX पर सोना प्रति 10 ग्राम 155 रुपए सस्ता हो गया है. अभी सोना ₹87,836 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो वह प्रति किलो 212 रुपए सस्ता होकर ₹1,00,526 पर ट्रेड कर रहा है.
)
10:06 AM IST
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखी गई है. MCX पर सोना प्रति 10 ग्राम 155 रुपए सस्ता हो गया है. अभी सोना ₹87,836 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो वह प्रति किलो 212 रुपए सस्ता होकर ₹1,00,526 पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
कैसा है इंटरनेशनल मार्केट में हाल?
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर भड़कता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर यूरोपीय संघ ने अमेरिकी व्हिस्की से 50 प्रतिशत टैरिफ नहीं हटाया, तो यूरोपीय शराब और अन्य लिकर उत्पादों पर 200 प्रतिशत का जवाबी कर लगाया जाएगा. इस अनिश्चितता के बीच निवेशकों ने सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है. सोना पहली बार $3000 के ऊपर पहुंचकर नए लाइफ हाई पर है, जबकि चांदी भी 5 महीने की ऊंचाई पर $34 के ऊपर कारोबार कर रही है.
भारतीय बाजार में सोने की कीमत?
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपए की तेजी के साथ 89,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर जा पहुंची. स्थानीय कारोबारियों ने यह जानकारी दी है. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपए बढ़कर 89,050 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर फिर से जा पहुंचा. पहले यह 88,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 20 फरवरी को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपए बढ़कर 89,450 रुपए और 89,050 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गई. चांदी की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ करीब पांच माह के उच्च स्तर 1,01,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सेशन में यह 1,00,200 रुपए प्रति किलोग्राम बंद हुई थी.
10:06 AM IST