Gold Rate Today: भारी गिरावट के बाद संभला गोल्ड, आज हल्की तेजी के साथ MCX पर कर रहा ट्रेड
Gold Rate Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने के भाव में 3 फीसदी के करीब गिरावट देखी गई. आज वह MCX पर संभलता नजर आया. सोना MCX पर 286 अंकों की तेजी के साथ 93187 पर ट्रेड करता नजर आया.
)
10:04 AM IST
Gold Rate Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने के भाव में 3 फीसदी के करीब गिरावट देखी गई. आज वह MCX पर संभलता नजर आया. सोना MCX पर 286 अंकों की तेजी के साथ 93187 पर ट्रेड करता नजर आया. हालांकि आज चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई. सिल्वर 1432 अंक मजबूत होकर 96776 पर ट्रेड करता दिखा.
इंटरनेशनल बाजार में क्या है हाल?
बता दें कि कमोडिटी बाजार में सोने और चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई. सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में $100 लुढ़ककर $3250 के नीचे आ गया, जबकि घरेलू बाजार में ₹3700 टूटकर ₹92,900 से नीचे बंद हुआ. चांदी भी ₹1400 की गिरावट के साथ ₹95,400 के नीचे बंद हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्यों कल टूटा था सोना?
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
सामान ज्यादा और कार की डिग्गी पड़ गई छोटी! ये हैं देश की वो 10 कार जहां मिलता है 521 लीटर तक का Boot Space
)
8th Pay Commission: 61% DA, 1.92 फिटमेंट, बेसिक सैलरी ₹34,560, HRA ₹9,331, TA ₹1,350, कितनी बनेगी नेट सैलरी?
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
6-12 महीनों में बरसेगा पैसा! पोर्टफोलियो में 'धन का योग' बनाएंगे ये 9 Stocks- 'लाभासन' करने को हो जाएं तैयार
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
भैंस पालने के लिए मिल रही 1.81 लाख रुपये की सब्सिडी, 25 जून से शुरू होगा आवेदन, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
अमेरिका द्वारा चीन के आयात पर शुल्क वृद्धि को 90 दिन तक रोकने की घोषणा के बाद कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश विकल्प यानी सोने से हटकर खरीदारी की, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 3,400 रुपये गिरकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. यह 23 जुलाई, 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपये की गिरावट के बाद से 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट है.
शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,950 रुपये और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतें शनिवार के बंद भाव 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये टूटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं.
10:04 AM IST