सोने के दामों में आई जोरदार तेजी, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं दाम
सोना (Gold price today) लगातार छठे दिन मजबूत होता हुआ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार 21.01.2020 को सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये (Gold price today Delhi) बढ़ कर 41,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
सोने के दामों में तेजी, जानिए क्या हो गए नए रेट (फाइल फोटो)
सोने के दामों में तेजी, जानिए क्या हो गए नए रेट (फाइल फोटो)
सोना (Gold price today) लगातार छठे दिन मजबूत होता हुआ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार 21.01.2020 को सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये (Gold price today Delhi) बढ़ कर 41,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. ये सोने का 11 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है. वहीं, चांदी के दामों कोई बदलाव नहीं देखा गया. चांदी 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका. आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 30,800 रुपये रह गयी.
वायदा कारोबार में भी बढ़ा सोना
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना (Gold price today) 203 रुपये चढ़कर 40,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 203 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 40,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,873 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 208 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 40,269 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 455 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के साथ प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में मजबूती आई. वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत बढ़कर 1,566 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी के दामों में बदलाव नहीं
चांदी हाजिर सोमवार के 48,100 रुपये पर स्थिर रही. चांदी वायदा 161 रुपये की बढ़त में 46,956 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये रहा रेट
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर मंगलवार को 5.66 डॉलर बढ़कर 1,566.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान एक समय यह करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,568.35 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने में भी सफल रहा था. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.70 डॉलर लुढ़ककर 1,558.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया.
सुरक्षित विकल्प के तौर पर बढ़ा निवेश
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस फैलने की खबरों के बाद विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट रही जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने का रुख किया. अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 18.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jan 21, 2020
04:45 PM IST
04:45 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़