सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी, जानिए कहां पहुंच गए दाम
दिल्ली सरार्फा बाजार में शनिवार को सोने और चांदी (silver price today delhi) के दामों में तेजी देखी गई. सोना में जहां 150 रुपए की की तेजी आयी और सोना 39170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
सोने और चांदी के दामों में आई तेजी (फाइल फोटो)
सोने और चांदी के दामों में आई तेजी (फाइल फोटो)
दिल्ली सरार्फा बाजार में शनिवार को सोने (Gold price today delhi) और चांदी (silver price today delhi) के दामों में तेजी देखी गई. सोना में जहां 150 रुपए की की तेजी आयी और सोना 39170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी के दामों में 422 रुपए की तेजी रही और चांदी 45190 रुपये प्रति किलोगग्राम पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दामों में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई. लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर बढ़त लेकर 1475.56 डॉलर प्रति औंस पर रहा. इस दौरान अमेरिका का फरवरी सोना वायदा 7.60 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1474.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया. चांदी हाजिर तेजी के साथ 16.93 डॉलर प्रति औंस बोली गयी.
स्थानीय बाजारों में ये रहे दाम
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 चढ़कर 39,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़कर 39,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये पर टिकी रही.
TRENDING NOW
ये रहे चांदी के दाम
चाँदी हाजिर 422 रुपये चढ़कर 45,190 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी. चाँदी वायदा 156 रुपये की तेजी के साथ 44,126 रुपये प्रति किलोग्राम बोली पर पहुंच गई. सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर रहे.
10:28 AM IST