सोने के दामों में इस सप्ताह आई इतनी गिरावट, जानिए आगे क्या रहेगा हाल
बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली के सराफा बाजार में सोने के दामों (Gold price today Delhi) में गिरावट रही. सोना 300 रुपये गिरकर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोना बिटुर भी इतनी ही की गिरावट के साथ सप्ताह खत्म होने पर 41,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
सोने के दामों में इस सप्ताह आई इतनी कमी (फाइल फोटो)
सोने के दामों में इस सप्ताह आई इतनी कमी (फाइल फोटो)
बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली के सराफा बाजार में सोने के दामों (Gold price today Delhi) में गिरावट रही. सोना 300 रुपये गिरकर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोना बिटुर भी इतनी ही की गिरावट के साथ सप्ताह खत्म होने पर 41,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताह खत्म होने पर 30,800 रुपये प्रति गिन्नी पर पहुंच गई. चांदी हाजिर (silver price today Delhi) 25 रुपये लुढ़ककर सप्ताहांत पर 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी वायदा 155 रुपये की गिरावट में 46,756 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये की साप्ताहिक उतार के साथ क्रमश: 970 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई पर रहे.
अंतररराष्ट्रीय बाजार में गिरा सोना
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह सोना हाजिर 5.84 डॉलर गिरकर 1,556.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा उतार चढ़ाव के बीच सप्ताहांत पर 1588 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.09 डॉलर टूट कर 18.00 डॉलर प्रति औंस पर रही. बाजार के जानकारों के मुताबिक चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के मुद्दे में नरमी से आने वाले दिनों में सोने के दामों में कमी देखी जा सकती है.
रविवार को भी सोने की कीमतों में दिखा बदलाव
वहीं अगर रविवार की बात करें तो सोने के दाम में रविवार को एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है. रविवार 19 जनवरी को दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 40,310 रुपये है. वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 39,110 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब रहा.
TRENDING NOW
वायदा बाजार में सोने के दामों में रही तेजी
शुक्रवार को सोना वायदा बाजार में तेजी के साथ बंद हुआ था. MCX पर सोना शुक्रवार को 260.00 रुपये की तेजी के साथ 39,946.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं अप्रैल महीने के वायदे में सोना 236.00 रुपये की तेजी के साथ 40055.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी के दाम 334 रुपये की तेजी के साथ 46756.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए.
04:22 PM IST