फिर टूटा सोने का भाव, एक झटके में आई बड़ी गिरावट, जानें नया रेट
Gold Price Today: भारतीय बाजारों में सोमवार सुबह बाजार खुलते ही सोने के दामों (Gold price) में गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह लगभग 10 बजे 60 रुपये की गिरावट के साथ 40584.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं अगस्त महीने के लिए वायदे में सोना 212.00 रुपये की गिरावट के साथ 40719.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
सोने के दामों में फिर आई जोरदार गिरावट (फाइल फोटो)
सोने के दामों में फिर आई जोरदार गिरावट (फाइल फोटो)
Gold Price Today: भारतीय बाजारों में सोमवार सुबह बाजार खुलते ही सोने के दामों (Gold price) में गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह लगभग 10 बजे 60 रुपये की गिरावट के साथ 40584.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं अगस्त महीने के लिए वायदे में सोना 212.00 रुपये की गिरावट के साथ 40719.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी (Silver price today) भी सोमवार सुबह 73 रुपये की गिरावट के साथ MCX पर 46033.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
पिछले सप्ताह तेजी के साथ बंद हुआ था सोना
रुपये में कमजोरी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने (Gold price today Delhi) का भाव शुक्रवार को 112 रुपये बढ़कर 41,249 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी (Silver price today Delhi) की कीमत भी 94 रुपये बढ़कर 47,305 रुपये किलो पहुंच गई. सोना गुरुवार को 41,137 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 47,211 रुपये किलो पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 112 रुपये मजबूत हुआ. कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 15 पैसा नीचे था.
सोना वायदा भाव मामली टूटा
वैश्विक स्तर पर नरमी के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से शुक्रवार को भारतीय वायदा बाजार में सोना 14 रुपये गिरकर 40,337 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 14 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,337 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. इसमें 1,683 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इसी तरह जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 21 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत गिरकर 40,330 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 1,692 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से सोने के भाव में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत नरम होकर 1,567.90 डॉलर प्रति औंस रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चांदी वायदा भाव में नरमी
वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 120 रुपये गिरकर 46,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी का भाव 120 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत नरम होकर 46,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Feb 10, 2020
10:27 AM IST
10:27 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़