तीन दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, यहां देखें क्या हैं नए रेट
लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद सोने (Gold price today) के दामों में फिर तेजी का रुख पकड़ा. बुधवार सुबह लगभग 9.20 बजे सोना 211 रुपये की तेजी के साथ Rs 39658.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं अप्रैल वायदे के लिए सोना 236.00 रुपये की तेजी के साथ 39801.00 रुपये पर पहुंच गया.
तीन दिन की गिरावट के बाद सोने और चांदी के दामों में तेजी (फाइल फोटो)
तीन दिन की गिरावट के बाद सोने और चांदी के दामों में तेजी (फाइल फोटो)
लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद सोने (Gold price today) के दामों में फिर तेजी का रुख पकड़ा. बुधवार सुबह लगभग 9.20 बजे सोना 211 रुपये की तेजी के साथ Rs 39658.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं अप्रैल वायदे के लिए सोना 236.00 रुपये की तेजी के साथ 39801.00 रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी (Silver price today) के दाम 287 रुपये की तेजी के साथ 46190.00 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
मंगलवार को गिरे थे दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट और मांग घटने से मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपए टूटकर 40,422 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोमवार को सोना 40,483 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी के भाव में अच्छी गिरावट देखने को मिली है. चांदी भी 602 रुपए की हानि के साथ 47,083 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि सोमवार का भाव 47,685 रुपए था.
इस वजह से गिर रहे हैं रेट
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, वैश्विक बाजार में कमजोरी और स्थानीय स्तर पर हाजिर मांग नदारद होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 61 रुपए की गिरावट रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव नरमी के साथ क्रमश: 1,544 डॉलर प्रति औंस और 17.75 डॉलर प्रति औंस पर थे. निवेशकों को अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते के ब्योरे का इंतजार है. इसका असर वैश्विक सर्राफा बाजार पर है और जहां नरमी का रुख है. भारत में शेयर बाजारों में लगातार गर्माहट से सोना थोड़ा ठंडा पड़ा है.
मंगलवार को सोना वायदा गिरा
कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 199 रुपए टूटकर 39,347 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 199 रुपए या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,347 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 2,641 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 208 रुपए या 0.52 प्रतिशत के नुकसान से 39,500 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 254 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 1,538.90 डॉलर प्रति औंस पर था.
चांदी का वायदा भी टूटा
कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को चांदी का वायदा भाव 498 रुपए टूटकर 45,946 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति का अनुबंध 497 रुपए या 1.07 प्रतिशत के नुकसान से 45,946 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 5,506 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 498 रुपए टूटकर 46,493 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 142 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में चांदी 1.31 प्रतिशत के नुकसान से 17.76 डॉलर प्रति औंस पर थी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Jan 15, 2020
10:00 AM IST
10:00 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़