सोने के दामों में अच्छी रिकवरी, जानिए क्या हो गए नए रेट
सोना (Gold price today) के दामों में बुधवार को अच्छी रिकवरी देखी गई. सोना बुधवार को दोपहर लगभग 1.50 बजे के करीब MCX पर 305 रुपये की तेजी के साथ 40280.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी (Silver price today) 372 रुपये की तेजी के साथ 45906.00 रुपये प्रति किलो पर करोबार कर रही थी.
दो दिन की गिरावट के बाद संभला सोना (फाइल फोटो)
दो दिन की गिरावट के बाद संभला सोना (फाइल फोटो)
सोना (Gold price today) के दामों में बुधवार को अच्छी रिकवरी देखी गई. सोना बुधवार को दोपहर लगभग 1.50 बजे के करीब MCX पर 305 रुपये की तेजी के साथ 40280.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी (Silver price today) 372 रुपये की तेजी के साथ 45906.00 रुपये प्रति किलो पर करोबार कर रही थी.
दो दिन लगातार गिरा सोना
दिल्ली के सर्राफा बाजार (Gold price today Delhi) में मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price today) 388 रुपया गिरकर 41,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. बाजार के जानकारों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती की वजह से सोने के रेट में भारी गिरावट देखी गई. वहीं एचडीएफसी सिक्यूरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक चांदी की कीमतों में भी 346 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई. दिल्ली में चांदी (Silver price today Delhi) 47,080 रुपये किलो बिकी. चांदी (Silver price today) इससे पहले सोमवार को 47,426 रुपये पर बंद हुई थी. वहीं सोना सोमवार को 41,658 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
हाजिर भाव में भी गिरा सोना
सोमवार को सोना 41,658 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में मंगलवार को 388 रुपये की गिरावट देखी गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल के मुताबिक 'दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 388 रुपये गिरकर गया.
TRENDING NOW
इस वजह से गिरा रुपया
तपन पटेल के मुताबिक, मंगलवार को रुपया 19 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 71.19 के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1570 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.73 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. 'चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा लिक्विडिटी बढ़ाने के बाद वैश्विक बाजारों में स्थिर चीनी सूचकांकों के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है.
02:00 PM IST