सोने और चांदी बाजार खुलते ही हुए धड़ाम, लगभग 1000 रुपये टूटी चांदी
रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने के दामों में (Gold price today) मंगलवार को बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह लगभग 9.30 बजे 640.00 रुपये की गिरावट के साथ 42940.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
सोने और चांदी के दामों में जोरदार गिरावट (फाइल फोटो)
सोने और चांदी के दामों में जोरदार गिरावट (फाइल फोटो)
रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने के दामों में (Gold price today) मंगलवार को बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह लगभग 9.30 बजे 640.00 रुपये की गिरावट के साथ 42940.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 627.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 43167.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) मंगलवार को MCX पर 925 रुपये की कमजोरी के साथ लगभग 48480.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने के दामों में रही थी रिकॉर्ड तेजी
दिल्ली के बाजारों में रिकॉर्ड तेजी के साथ सोमवार को सोना (Gold price today in delhi) 953 रुपये की तेजी के साथ 44,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना तेजी के साथ 43,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली के बाजारों में चांदी (Silver price today in delhi) 586 रुपये की तेजी के साथ 49,990 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ी कीमतें
यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. सरार्फा बाजार में पहली बार सोना 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुँचा है. चाँदी (Silver price today) भी सप्ताह के दौरान 2,100 रुपये उछलकर 49,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो इसका साढ़े पाँच माह का उच्चतम स्तर है. इनकी बढ़त विदेशी बाजारों के अनुरूप ही रही है.
TRENDING NOW
सुरक्षित निवेश के चलते बढ़ी कीमत
कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता से विदेशों में निवेशकों ने पूँजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया. इससे वहाँ पिछले सप्ताह सोना हाजिर 59.70 डॉलर यानी 3.77 फीसदी चढ़कर 1,643.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया. अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 59 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,645.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया. चाँदी हाजिर 0.75 डॉलर यानी 4.23 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में 18.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई.
09:45 AM IST