सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं आज के रेट
सोने के दामों में (Gold price today) शुक्रवार को बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई मामूली मामूली तेजी दिखी MCX पर सोना सुबह लगभग 9.37 बजे 650 रुपये की गिरावट के साथ 41556.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 663.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 42160.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 1299 प्रति किलो की गिरावट देखी गई .
सोने के दामों में आई भारी गिरावट (फाइल फोटो)
सोने के दामों में आई भारी गिरावट (फाइल फोटो)
सोने के दामों में (Gold price today) शुक्रवार को बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई मामूली मामूली तेजी दिखी MCX पर सोना सुबह लगभग 9.37 बजे 650 रुपये की गिरावट के साथ 41556.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 663.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 42160.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 1299 प्रति किलो की गिरावट देखी गई . चांदी गिरावट के बाद 42840.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
गुरुवार को दिल्ली में रही ये स्थिति
कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर शेयर बाजार के साथ-साथ बुलियन (Bullion) बाजार पर भी पड़ा है. सोना (Gold rates today) की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 128 रुपये टूटकर 44,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. हालांकि, रुपये में गिरावट की वजह से सोने का नुकसान सीमित रहा. बुधवार को सोना 44,618 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 302 रुपये के नुकसान से 46,868 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.
चांदी पर रहा ये असर
इससे पिछले सत्र में चांदी 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 128 रुपये के नुकसान में कारोबार कर रहा था. हालांकि, रुपये में बड़ी गिरावट की वजह से सोने का नुकसान सीमित रहा.’’ अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे की गिरावट में था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुधार के साथ 1,645 डॉलर प्रति औंस पर था. हालांकि, चांदी 16.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विदेशों में मांग में आई कमी
विदेश में कमजोर मांग के चलते घरेलू बाजार में सटोरियों के सौदे काटने से गुरुवार को वायदा बाजार में सोने के भाव में 30 रुपये की गिरावट आई और यह 43,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 30 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया. इसमें 2,865 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह जून डिलीवरी के लिए सोने का भाव 20 रुपये या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 449 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संकेतों ने घरेलू बाजार को प्रभावित किया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,632.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
09:49 AM IST