Gold Price Today: नवरात्रि पर गिर गए सोने के दाम, चांदी 600 रुपये चढ़ी; जान लें ताजा रेट
मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. घरेलू बाजार में गोल्ड ने 76600 के पास लाइफ हाई छुआ था, लेकिन आज गुरुवार (3 अक्टूबर) को वायदा बाजार में सोने के दाम गिरावट पर दिखाई दिए. सर्राफा बाजार में भी सोना नरमी दिखा रहा था.
Gold Price Today: मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. घरेलू बाजार में गोल्ड ने 76600 के पास लाइफ हाई छुआ था, लेकिन आज गुरुवार (3 अक्टूबर) को वायदा बाजार में सोने के दाम गिरावट पर दिखाई दिए. सर्राफा बाजार में भी सोना नरमी दिखा रहा था.
वायदा बाजार में आज सुबह सोना 131 रुपये की गिरावट के साथ 75,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में ये 75,553 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 603 रुपये चढ़कर 91,978 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $2,655.03 प्रति औंस के स्तर पर सपाट चल रहा था. इसके पहले 26 सितंबर को $2,685.42 का रिकॉर्ड हाई देखने को मिला था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2% चढ़कर $2,675.40 के स्तर पर था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में 10 दिन से चली आ रही तेजी थम गई और यह 200 रुपये की गिरावट के साथ 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोमवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, स्थानीय बाजारों में मंगलवार को चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही.
इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोमवार को पिछले बंद भाव में यह 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
10:41 AM IST