सोना दिल्ली में 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम से रहा ऊपर, चांदी फीकी, जानें क्या है भाव
Gold price today: कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक गिरावट के बाद वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताजनक हालात होने से सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई है.
पिछले सत्र में हाजिर सोना 1702.45 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया था. (रॉयटर्स)
पिछले सत्र में हाजिर सोना 1702.45 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया था. (रॉयटर्स)
Gold price today: वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) में नरमी की चिंताओं के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold) 22 रुपये के हल्के सुधार के साथ 45,063 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले दिन सोना 45,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा में चांदी का भाव 710 रुपये टूटकर 47,359 रुपये पर बंद हुआ. पिछले सत्र के कारोबार में यह 48,069 रुपये प्रति किलोग्राम था.
एचडीएफसी सिक्युरिटीज में सीनियर जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट के सोने का हाजिर भाव 22 रुपये चढ़ गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक गिरावट के बाद वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताजनक हालात होने से सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई है. बॉन्ड बाजार (Bond market) में कम प्रतिफल और नीची ब्याज दरों के चलते सोने की कीमतों को और समर्थन मिल सकता है.
वैश्विक शेयर बाजारों के नीचे बने रहने से निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं. इस बीच घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स सोमवार को 1,941 अंक गिरकर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,680 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.42 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. MCX गोल्ड अप्रैल वायदा 1.27 फीसदी या 560 रुपए उछलकर 44,718 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, MCX चांदी वायदा 0.09 फीसदी या 44 रुपए की गिरावट के साथ 46,925 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
विदेशी बाजारों में हाजिर सोने का भाव 1.5 फीसदी के उछाल के साथ 1699.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. पिछले सत्र में हाजिर सोना 1702.45 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया था. लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं. अगर कोरोना वायरस को खतरा जल्द से जल्द नहीं टला तो ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव और ऊंचाई पर जा सकता है.
06:01 PM IST