सोने के दामों में गिरावट वहीं चांदी में जोरदार तेजी, जानिए क्या हैं नए रेट
सोने के दामों में (Gold price today) मंगलवार को बाजार खुलते ही कमजोरी दर्ज की गई जबिक चांदी के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली. MCX पर सोना सुबह लगभग 10.15 बजे 163 रुपये की गिरावट के साथ 41000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 63 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 41720.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 1,537 प्रति किलो की तेजी देखी गई. तेजी के बाद चांदी 39,449.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने के दामों में कमी जबिक चांदी के दामों में जोरदार तेजी (फाइल फोटो)
सोने के दामों में कमी जबिक चांदी के दामों में जोरदार तेजी (फाइल फोटो)
सोने के दामों में (Gold price today) मंगलवार को बाजार खुलते ही कमजोरी दर्ज की गई जबिक चांदी के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली. MCX पर सोना सुबह लगभग 10.15 बजे 163 रुपये की गिरावट के साथ 41000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 63 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 41720.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 1,537 प्रति किलो की तेजी देखी गई. तेजी के बाद चांदी 39,449.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने पर भी बंदी का है असर
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले, लॉक डाउन होने भारत के शहर और मंदी की ओर जा रही अर्थव्यवस्था का असर बुलियन मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशक सोने की चमक भी फीकी पड़ती नजर आ रही है. इसके चलते सोमवार को बुलियन मार्केट में सोना शुक्रवार के मुकाबले 109 रुपये सस्ता होकर 41226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वैश्विक बाजार में तेजी के साथ सोना (Gold rates today) शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 1,395 रुपये उछलकर 41,705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोना गुरुवार को 40,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
5500 रुपए टूट चुका है सोन
घरेलू बाजारों में सोने का भाव में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में टूटती दिखाई दिया था. हालांकि, सोमवार को वायदा बाजारों में तेजी का रुख का है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 5,500 प्रति 10 ग्राम लुढ़क चुका है. महज 6 दिनों में सोने का भाव 40000 के नीचे ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह ट्रेड अगले 15 दिन तक जारी रहा तो सोने की घरेलू कीमत 3000 प्रति 10 ग्राम तक और गिर सकती हैं.
TRENDING NOW
रुपये के कमजोर होने से टूट रहा है सोन
घरेलू मार्केट में सोने में आ रही गिरावट की वजह भारतीय मुद्रा 'रुपया' का कमजोर होना है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना सोमवार, 9 मार्च को 45,033 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की गिरती कीमतों का फायदा भारतीय नहीं उठा पा रहे. डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपए से देश में सोने की मांग में 15-20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना के संकट में सोने का हाजिर भाव लगातार टूटता दिखेगा और तेजी से नीचे की ओर फिसलेगा. हालांकि, यह अनिश्चितता का माहौल है. इसमें सोना कब वापस छलांग लगा दे कुछ नहीं कहा जा सकता.
10:49 AM IST