हफ्ते के आखिरी दिन ₹700 तक सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 24 कैरेट Gold का लेटेस्ट प्राइस क्या है
Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी की कीमत में 700 रुपए तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद जानिए 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या रह गया है.
Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. सोना 80 रुपए टूटा, जबकि चांदी की कीमत में 700 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 62720 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी 75200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड-सिल्वर का रेट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,019 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से आठ डॉलर कम है. चांदी भी गिरावट के साथ 22.60 डॉलर प्रति औंस पर रही. जो कल 23 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
MCX पर सोना-चांदी का ताजा भाव
MCX पर अप्रैल डिलिवरी वाला गोल्ड शाम को 6.15 बजे 103 रुपए के उछाल के साथ 62080 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. जून डिलिवरी वाला सोना 100 रुपए के उछाल के साथ 62487 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. मार्च डिलिवरी वाली चांदी 48 रुपए की गिरावट के साथ 70221 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. मई डिलिवरी वाली चांदी 35 रुपए की गिरावट के साथ 71930 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
TRENDING NOW
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएश की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6201 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6052 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5519 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5023 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4000 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी 69653 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
06:31 PM IST