सोने और चांदी के दामों में हुआ मामूली बदलाव, जानिए कितना हुआ और सस्ता
दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव (Gold rates today) 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. HDFC सिक्योरिटीज ने मंगलवार को कहा कि कमजोर वैश्विक रुख और रुपये की विनिमय दर में तेजी के साथ सोने में तेजी आई.
मूल्यवान धातु पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. (Dna)
मूल्यवान धातु पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. (Dna)
दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव (Gold rates today) 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. HDFC सिक्योरिटीज ने मंगलवार को कहा कि कमजोर वैश्विक रुख और रुपये की विनिमय दर में तेजी के साथ सोने में तेजी आई. मूल्यवान धातु पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 80 रुपये नीचे आया. चांदी की कीमत भी 734 रुपये टूटकर 35,948 रुपये किलो पर आ गयी.
पिछले कारोबार में यह 36,682 रुपये किलो पर बंद हुआ था. निवेशकों ने शेयरों में हुए नुकसान की भरपाई के लिये सोने में मुनाफावसूली की जिससे मूल्यवान धातु के भाव में नरमी आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,483 प्रति औंस रहा जबकि चांदी की कीमत 12.53 डॉलर प्रति औंस रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नरम वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से मंगलवार को वायदा बाजार में सोना 477 रुपये गिरकर 39,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 477 रुपये यानी 1.21 प्रतिशत नरम होकर 39,041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 4,662 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 554 रुपये यानी 1.39 प्रतिशत बढ़कर 39,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 757 लॉट के लिये कारोबार हुआ.विश्लेषकों के अनुसार, नकारात्मक वैश्विक रुख तथा सटोरियों के सौदे घटाने से सोना वायदा कमजोर हुआ है.वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,483.60 डॉलर प्रति औंस रहा.
#mute
वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी की 748 रुपये गिरकर 35,459 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडटी एक्सचेंज में चांदी मई डिलिवरी 748 रुपये यानी 2.07 प्रतिशत कमजोर होकर 35,459 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही थी. मई डिलिवरी चांदी के अनुबंधों में 7,914 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
वहीं चांदी जुलाई डिलिवरी भी 733 रुपये यानी 1.99 प्रतिशत गिरकर 36,024 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इसमें 374 लॉट के लिये कारोबार हुआ. न्यूयार्क में चांदी 1.10 प्रतिशत गिरकर 12.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थी.
05:15 PM IST