देश में कहां कितना है सोना-चांदी का भाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड और 1 किलो चांदी का नया रेट
सुस्त कारोबार के चलते भाव में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार को सोने के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली. वहीं, चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई.
सोना-चांदी के दामों में पिछले तीन दिन से लगातार मामूली बदलाव हुआ है.
सोना-चांदी के दामों में पिछले तीन दिन से लगातार मामूली बदलाव हुआ है.
सोना-चांदी के दामों में पिछले तीन दिन से लगातार मामूली बदलाव हुआ है. सुस्त कारोबार के चलते भाव में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार को सोने के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली. वहीं, चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन कारोबार की चाल धीमी रही. सुस्त कारोबार के बीच गुरुवार को सोना 12 रुपए की मामूली तेजी के साथ 38,804 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को सोना 38,792 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, स्थिर वैश्विक कीमतों के बीच दिल्ली बाजार में 24 कैरेट वाले सोने के हाजिर भाव में 12 रुपए की तेजी आई. रुपए में गिरावट की वजह से सोने की तेजी को समर्थन मिला. अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 11 पैसे कमजोर चल रहा था.
चांदी के भाव में गिरावट
सोने के भाव जहां मामूली तेजी देखी गई. वहीं, चांदी भी 65 रुपए टूटकर 45,485 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पिछले दिन चांदी 45,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. ग्लोबल मार्केट में भी सोना और चांदी दोनों के भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. सोने का भाव मामूली सुधार के साथ 1,475.50 डॉलर प्रति औंस रहा. वहीं, चांदी हल्की गिरवट के साथ 16.94 डॉलर प्रति औंस रह गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश के चार महानगरों में सोना-चांदी के भाव
देश के चार महानगरों में बृहस्पतिवार को सोना-चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे:
सोना (प्रति दस ग्राम)
दिल्ली | मुंबई | कोलकाता | चेन्नई |
38,804 रुपए | 37,877 रुपए | 36,565 रुपए | 36,290 रुपए |
चांदी (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली | मुंबई | कोलकाता | चेन्नई |
45485 रुपए | 43975 रुपए | 44,400 रुपए | 47,700 रुपए |
इंदौर में सोना-चांदी के भाव में कमी
इंदौर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना के दाम में 30 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, चांदी के भाव 150 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 38800, नीचे में 38750 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 44750 और नीचे में 44625 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी.
मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे.
- सोना 38770 रुपये प्रति 10 ग्राम
- चांदी 44700 रुपये प्रति किलोग्राम
- चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग.
सोना वायदा भाव 42 रुपये गिरकर 37,870 रुपये पर
विदेशी बाजारों में मजबूती के बावजूद सटोरियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में गुरुवार को सोना वायदा भाव 42 रुपए गिरकर 37,870 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में माल की सुपुर्दगी के लिए सोना वायदा भाव 42 रुपए यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 37,870 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 1,708 लॉट के लिए कारोबार किया गया.
अप्रैल में माल की सुपुर्दगी किए जाने पर सोना वायदा भाव 49 रुपए यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 37,921 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. इस वायदा अनुबंध में 111 लॉट के लिए कारोबार किया गया. विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों को अपने सौदे कम करने से भाव में गिरावट आई है. न्यूयार्क में सोने का भाव 0.10 प्रतिशत बढ़कर 1,480.20 डालर प्रति ट्राय औंस रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा भाव 17 रुपये बढ़ा
हाजिर बाजार में मांग बढ़ने और सटोरियों की खरीदारी बढ़ने से वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी 17 रुपए चढ़कर 44,464 रुपए प्रति किलो पर बोली गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च अनुबंध के लिये चांदी वायदा 17 रुपए यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 44,464 रुपए किलो पर पहुंच गई. इस अनुबंध में 2,786 लॉट का कारोबार हुआ. मई में सुपुर्दगी के अनुबंध के लिए चांदी के वायदा सौदे 101 रुपए यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 44,962 रुपए किलो पर पहुंच गया. इसमें छह लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी का भाव 17.05 डालर प्रति ट्राय ओंस पर पूर्ववत रहा.
07:25 PM IST