Gold Price Today: सोने के भाव में बड़ा उछाल, जानिए कहां पहुंचा 10 ग्राम का दाम
सोने में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई दी है. कोरोना वायरस का खतरा और कच्चे तेल के भाव में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों स्टॉक मार्केट की जगह सोने में निवेश कर रहे हैं.
कोरोना वायरस का डर अब सोने के भाव पर भी मंडराने लगा है.
कोरोना वायरस का डर अब सोने के भाव पर भी मंडराने लगा है.
कोरोना वायरस का डर अब सोने के भाव पर भी मंडराने लगा है. यही वजह है सोमवार के शुरुआती कारोबार में सोने के भाव में तेज उछाल देखने को मिला है. सोने में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई दी है. कोरोना वायरस का खतरा और कच्चे तेल के भाव में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों स्टॉक मार्केट की जगह सोने में निवेश कर रहे हैं. MCX गोल्ड अप्रैल वायदा 1.27 फीसदी या 560 रुपए उछलकर 44,718 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, MCX चांदी वायदा 0.09 फीसदी या 44 रुपए की गिरावट के साथ 46,925 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही.
क्यों चढ़े सोने का भाव
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,07,000 के पार पहुंच गई है. कोरोना वायरस की चपेट कई और देश आ गए हैं. इस वायरस से चीन के अलावा इटली में भी कई लोगों के मरने की खबर हैं. कोरोना वायरस का असर दुनियाभर की इकोनॉमी पर देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है. अमेरिकी डॉलर में तेज गिरावट से भी घरेलू बाजार में सोने के दाम चढ़े हैं.
विदेशी बाजारों में क्या है हाल
विदेशी बाजारों में हाजिर सोने का भाव 1.5 फीसदी के उछाल के साथ 1699.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. पिछले सत्र में हाजिर सोना 1702.45 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया था. लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं. अगर कोरोना वायरस को खतरा जल्द से जल्द नहीं टला तो ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव और ऊंचाई पर जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सर्राफा मार्केट में भी तेजी
पिछले सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 773 रुपए की लंबी छलांग के साथ 45,343 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तर्ज पर चांदी में भी 192 रुपए की बढ़त के साथ 48,180 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 773 रुपये की बढ़त के साथ 45,300 रुपए के स्तर को पार कर गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी के मुताबिक, तेजी से फैलते कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को लेकर आशंकित निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इससे सोने की कीमतों में तेजी का रुख बना है. चीन के बाहर अमेरिका, भारत, दक्षिण कोरिया, ईरान और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
11:38 AM IST