सोना-चांदी में बड़ी गिरावट, ₹1000 तक टूटे भाव; जानें 24 कैरेट Gold का ताजा रेट
Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना-चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इनकी कीमत में 1000 रुपए तक की गिरावट आई. जानिए आपके शहर में 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है.
)
10:28 AM IST
Gold Price Today: आभूषण विक्रेताओं की तरफ से कमजोर मांग के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को सोना 750 रुपए की गिरावट के साथ 75650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके साथ सोने में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया. चांदी भी 1000 रुपए टूटकर 93000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 7324 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 7148 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6518 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5932 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4724 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का क्लोजिंग भाव 88983 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.
MCX पर सोना-चांदी का ताजा भाव क्या है?
MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना इस हफ्ते 73016 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी की बात करें तो यह 89675 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर बंद हुई. कॉमेक्स पर गोल्ड इस हफ्ते 2400 डॉलर के ठीक नीचे बंद हुआ. चांदी 29.40 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. डॉलर इंडेक्स इस समय चार महीने के निचले स्तर पर है. बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्लोबल और डोमेस्टिक बाजार में ज्लैवर्स की तरफ से मांग में कमजोरी आई है जिसके कारण सोना-चांदी की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है.
ऊपरी स्तर पर सोना-चांदी में प्रॉफिट बुकिंग
TRENDING NOW
)
छोटे फंड्स बड़ा धमाका, ₹8.4 लाख के बना दिए ₹20.9 लाख; Anil Singhvi ने कहा- इन 3 फंड्स में लगा दो पैसा
)
क्या दुनिया पर आने वाला है बड़ा संकट, सेंट्रल बैंक तेजी से खरीद रहे हैं सोना, WGC की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
)
Home Loan को जल्दी खत्म करने का ये है 'रामबाण' तरीका! EMI का झंझट भी खत्म होगा और लाखों की बचत भी होगी
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
Anil Singhvi सुपर बुलिश, कहा- इंट्राडे में तो मुनाफा बरसाएगा ही, ₹1,000 का भाव भी छुएगा ये PSU Bank शेयर!
)
सावन में होगी प्रॉफिट की झमाझम बारिश! ब्रोकरेज फर्म ने कहा भागने वाला है ये स्टॉक, नोट कर लीजिए टारगेट
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
New IPO: 'पोर्टफोलियो स्टॉक' बनेगा ये वाला आईपीओ, Anil Singhvi ने कहा- अभी खरीदो, 2-3 साल के लिए रखो
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च AVP कायनात चैनवाला ने कहा कि चीन के साथ टैरिफ युद्ध और अन्य जियो पॉलिटिकल फैक्टर्स के कारण निवेशकों ने गोल्ड में प्रॉफिट बुकिंग किया है. इसके कारण कीमत में थोड़ी गिरावट आई है. जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व प्रमुख ने रेट कट की बात की है. ऐसे में आने वाले समय में गोल्ड का आउटलुक और मजबूत नजर आ रहा है.
10:28 AM IST