सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट, जानें चार महानगरों के भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 41,610 रुपये (प्रति 10 ग्राम) दर्ज किया गया, जबकि बीते सप्ताह शुक्रवार को सोने की कीमत 42,600 रुपये/10 ग्राम थी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में करीब 400 रुपये/तोला की गिरावट रिकॉर्ड की गई.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में करीब 400 रुपये/तोला की गिरावट रिकॉर्ड की गई.
Gold Price Today: शेयर बाजार में गिरावट का असर सोने-चांदी पर भी देखने को मिला. आज सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में करीब 400 रुपये/तोला की गिरावट रिकॉर्ड की गई. आज सोने का भाव 41,610 रुपये (प्रति 10 ग्राम) दर्ज किया गया, जबकि बीते सप्ताह बाजार बंद होने के दौरान शुक्रवार को सोने की कीमत 42,600 रुपये/10 ग्राम थी.
दिल्ली में सोना के रेट 41,610 रुपये, मुंबई में 39,835 रुपये, कोलकाता में 39,405 रुपये और चेन्नई में सोना 39,430 रुपये (प्रति दस ग्राम) रहा. चांदी की बात करें तो दिल्ली में चांदी 40,304 रुपये/किलोग्राम, मुंबई में 36,640 रुपये, चेन्नई में 37,800 और कोलकाता में 40,800 रुपये (प्रति किलोग्राम) दर्ज की गई.
बीते शुक्रवार को दिल्ली में सोने के दाम 42,600 रुपये/10 ग्राम थे. चांदी 44,130 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
इंदौर में सोना- चांदी के भाव में गिरावट
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 5225 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट शुक्रवार की तुलना में लिए रहे. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 41750, नीचे में 40850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 41500 एवं नीचे में 38000 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सोना 41525 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 38800 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग दर्ज किया गया.
वायदा बाजार में सोना-चांदी में उछाल
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में सोना 678 रुपये चढ़कर 41,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 678 रुपये यानी 1.68 प्रतिशत मजबूत होकर 41,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 3,833 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चांदी की कीमतों में भी 13 रुपये मजबूत होकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडटी एक्सचेंज में मई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत मजबूत होकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसमें 4,879 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
पिछले हफ्ते शुरू हुआ बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा. आज सोमवार को शेयर मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2713.41 अंकों की गिरावट के साथ 31,390.07 पर और निफ्टी 757.80 अंकों की गिरावट के साथ 9,197.40 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 1000.24 अंकों की गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला और 2713.41 अंकों या 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31,390.07 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,103.24 के ऊपरी स्तर और 31,276.30 के निचले स्तर को छुआ.
07:19 PM IST