महंगा सोना खरीदने के लिए रहें तैयार, 10 ग्राम का भाव जा सकता है 45000 रुपए के पार!
दुनियाभर के शेयर बाजार कोरोना वायरस से घबराए हुए हैं. यही वजह है कि कमोडिटी मार्केट में भी हलचल काफी तेज है. भारतीय बाजार में सोने का भाव 43000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार कर चुका है.
पिछले दो महीने में सोने ने बड़ा उतार-चढ़ाव दिखाया है.
पिछले दो महीने में सोने ने बड़ा उतार-चढ़ाव दिखाया है.
सोने में निवेश करने वाले के लिए अच्छी खबर हैं. लेकिन, सोने की ज्वेलरी खरीदने वालो के लिए यह किसी झटके से कम नहीं. पिछले दो महीने में सोने ने बड़ा उतार-चढ़ाव दिखाया है. सोना सस्ता होगा या महंगा इसे लेकर कंफ्यूजन सा रहता है. दरअसल, पिछले दो महीने में सोने ने जहां ऐतिहासिक स्तरों को छूआ. वहीं, बड़ी गिरावट भी देखने को मिली. पहले अमेरिका-ईरान और फिर अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर के खतरे से सोने-चांदी के भाव में तेजी रही. 10 ग्राम का भाव 42 हजार के पार तक पहुंचा. लेकिन, जैसे ही तनाव कम हुआ तो सोने का भाव वापस 39000 रुपए के करीब पहुंचा. तब लगा कि सोना और सस्ता होगा. बाजार के जानकार भी सोने में गिरावट की आशंका जता रहे थे. लेकिन, फिर एक बार सोना रफ्तार पकड़ रहा है.
कोरोना की वजह से बढ़ेंगे दाम
चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चेपट में लिया है. ग्लोबल बाजार में इसे लेकर हड़कंप मचा है. कई देशों में इसे लेकर अलर्ट है. दुनियाभर के शेयर बाजार कोरोना वायरस से घबराए हुए हैं. यही वजह है कि कमोडिटी मार्केट में भी हलचल काफी तेज है. भारतीय बाजार में सोने का भाव 43000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार कर चुका है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कीमतें बहुत जल्द 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती हैं.
45000 रुपए जा सकता है सोना
एजेंल ब्रोकिंग के कमोडिटी एंड करेंसी ट्रेड के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. ग्लोबल इकोनॉमी को इससे काफी नुकसान हुआ है. शेयर बाजार और करेंसी मार्केट पर सबसे ज्यादा इम्पैक्ट है. चीन से कई देशों का ट्रेड बंद है. यही वजह है कि निवेशक सुरक्षित निवेश ढूंढ रहे हैं. सोना हमेशा से ही सुरक्षित निवेश रहा है. यही वजह है कि सोने के भाव में तेजी है. वहीं, करेंसी में लगातार आ रही गिरावट से भी सोने को सपोर्ट मिला है. अभी काफी अनिश्चतता का मौहाल है, इसलिए आगे भी सोने के भाव तेजी बनी रह सकती है. अनुज गुप्ता के मुताबिक, फ्यूचर मार्केट में सोने का भाव तेज रहेगा. छोटी अवधि में सोना 43,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बना रह सकता है. वहीं, अगले तीन महीने में कीमतें 45,000 रुपए तक पहुंच सकती हैं.
TRENDING NOW
सात साल के ऊंचे भाव पर सोना
रॉयटर्स के मुताबिक, कोरोना पर फिलहाल कोई लगाम लगती नहीं दिख रही है. वैश्विक बाजार में निवेशकों का पीली धातु में आकर्षण बढ़ गया है, जिसके कारण सोने का भाव अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में सात साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है. भारतीय बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. देश के हाजिर बाजार में सोने का भाव 43,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जल्द ही सोने में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है. अगले कुछ दिनों में सोने का भाव 45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ सकता है.
क्यों आ रही है भाव में तेजी?
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले हफ्ते 1,651 डॉलर प्रति औंस तक उछला है. कोरोना की वजह से सोने में लगातार निवेश बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में 1,700 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ सकता है. ऐसे में अगर भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोना का भाव 45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल सकता है. कमोडिटी बाजार विश्लेषक भी सोने में अल्पावधि में 1,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी की उम्मीद कर रहे हैं.
1000 रुपए चढ़ सकता है दाम
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने में तेजी और रुपए में डॉलर के मुकाबले आई कमजोरी से सोने के दाम को सपोर्ट मिल रहा है. सोने में जल्द ही 1,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आ सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
500 रुपए चढ़ा फ्यूचर का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वलेर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते 24 कैरट सोने का भाव 42,729 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गया था. वहीं, चांदी का भाव 48 हजार रुपए के पार निकल गया है. भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार को सोने का अप्रैल एक्सपायरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 500 रुपए की तेजी है.
12:12 PM IST