Gold price today: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए आज का रेट
सोने के दामों (Gold price today) में बुधवार 8.4.2020 को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह 10.15 बजे के करीब 300 रुपये की गिरावट के साथ 44781.00 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया. अगस्त वायदा के लिए सोना 305 रुपये की गिरावट के साथ 44925.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 710.00 प्रति किलो की गिरावट देखी गई. गिरावट के बाद चांदी 42784.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने और चांदी के दामों गिरावट (फाइल फोटो)
सोने और चांदी के दामों गिरावट (फाइल फोटो)
सोने के दामों (Gold price today) में बुधवार 8.4.2020 को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह 10.15 बजे के करीब 300 रुपये की गिरावट के साथ 44781.00 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया. अगस्त वायदा के लिए सोना 305 रुपये की गिरावट के साथ 44925.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 710.00 प्रति किलो की गिरावट देखी गई. गिरावट के बाद चांदी 42784.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने में लगातार तेजी बनी हुई है
कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के चलते पूरी दुनिया में शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी में निवेश कर रहे हैं. भारत के सर्राफा बाजारों में सोने की चमक लॉकडाउन के बाद और बढ़ सकती है. बीते वित्तवर्ष (2019-20) में सोना हर 10 ग्राम पर 11000 रुपये का रिटर्न दे चुका है.
सोने में आने वाले दिनों में और तेजी के आसार
इंडिया बुलियन बुलियन एंड ज्वलर्स एसोसिएशन (IBAJ) की मानें तो RBI ने हाल में ब्याज दरों में जो बड़ी कटौती की है, उसका सबसे ज्यादा फायदा सोने को मिलेगा. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है.
TRENDING NOW
50 हजार तक जा सकता है सोना
जानकारों की मानें तो पहले जब भी आर्थिक संकट गहराया है तब निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही रहा है. अगर इस बार भी ऐसा ही हुआ तो भारत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर सकता है.
सोने ने दिया है अच्छा रिटर्न
बता दें बीते वित्त वर्ष के दौरान सोने में करीब 34 फीसदी या 11000 रुपये की तेजी आई. 31 मार्च 2019 को सोना 31998 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, वहीं 31 मार्च 2020 को सोने की क्लोजिंग 43000 रुपये के करीब हुई. वहीं 24 फरवरी 2020 को सोना 44,472 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सर्राफा बाजार बंद है, लेकिन सोना वायदा में तेजी बरकरार है.
10:43 AM IST