सोना खरीदने का शानदार मौका, गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी भी टूटी
दिल्ली सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में सोना 301 रुपये गिरकर 38,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी भी 906 रुपये टूट कर 47,415 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.
दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Rate) में 301 रुपये की नरमी देखी गई. (Photo-Reuters)
दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Rate) में 301 रुपये की नरमी देखी गई. (Photo-Reuters)
त्योहारी सीजन (Festive Season) के बाद सोने (Gold) की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में सोना (Gold Price) 301 रुपये गिरकर 38,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोने के साथ चांदी (Silver) भी 906 रुपये टूट कर 47,415 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.
जानकारी के मुताबिक, वैश्विक बाजार में मंगलवार को गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Rate) में 301 रुपये की नरमी देखी गई. रुपये की विनिमय दर में नरमी से सोने में गिरावट कुछ सीमित हुई. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना (Gold) 1,486 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित था. चांदी भी 17.54 डॉलर प्रति औंस के पिछले स्तर पर ही थी.
वायदा कारोबार में मजबूत हुआ सोना
सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में दाम टूटने के बाद भी वायदा बाजार में कारोबार के दौरान सोने में मजबूती देखने को मिली है. बुधवार को वायदा कारोबार में सोना (Gold Price) 94 रुपये बढ़कर 37,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में, दिसंबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 94 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 37,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,807 लॉट का कारोबार हुआ. फरवरी में डिलीवरी वाला सोना 67 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 38,084 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 362 लॉट का कारोबार हुआ.
देखें Zee Business LIVE TV
चांदी में 150 रुपये की गिरावट
वायदा कारोबार में सोना तो मजबूत हुआ है लेकिन चांदी में कमजोरी दर्ज की गई. वायदा कारोबार में चांदी 15 रुपये फिसलकर 45,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी (Silver) 150 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 45,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 3,782 लॉट का कारोबार हुआ. मार्च में डिलीवरी वाली चांदी 160 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत घटकर 46,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 108 लॉट का कारोबार हुआ.
06:24 PM IST