सोने में रिकॉर्ड तेजी, दामों में 752 रुपये का उछाल, चांदी भी महंगी हुई
रुपये में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 589 रुपये बढ़कर 39,866 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. (फोटो-Reuters)
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 589 रुपये बढ़कर 39,866 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. (फोटो-Reuters)
खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव के बाद सोने और चांदी के दाम में जोरदार तेजी आई है. अमेरिका और ईरान के बीच पैदा हुए ताजा तनाव का असर रुपये पर दिखाई दिया है. डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने से शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये उछलकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोना बृहस्पतिवार को 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने के साथ चांदी में भी तेजी देखने को मिली. चांदी आज 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
वैश्विक बाजार में मजबूत कीमत और रुपये में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरकर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
वायदा सोना में 589 रुपये का उछला
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 589 रुपये बढ़कर 39,866 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 4,723 लॉट का कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 590 रुपये चढ़कर 40,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 447 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.07 प्रतिशत बढ़कर 1,544.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी में 700 रुपये से ज्यादा की तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 707 रुपये उछलकर 47,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 7,643 लॉट का कारोबार हुआ. मई में डिलीवरी वाली चांदी 709 रुपये की तेजी के साथ 48,245 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 170 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 1.19 प्रतिशत बढ़कर 18.26 डॉलर प्रति औंस रही.
06:23 PM IST