Gold Price Today : सोने की कीमत लगातार दूसरे दिन फिसली, चांदी हुई मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख, रुपये में तेजी के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 20 रुपये की गिरावट के साथ 31,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन आई गिरावट (फोटो : Pixabay.com)
सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन आई गिरावट (फोटो : Pixabay.com)
मजबूत वैश्विक रुख, रुपये में तेजी के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 20 रुपये की गिरावट के साथ 31,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. वहीं, दूसरी ओर अच्छे वैश्विक रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट मांग से चांदी 60 रुपये सुधर कर 37,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग से सोने के भाव में गिरावट रही. हालांकि, वैश्विक स्तर पर जारी तेजी ने गिरावट को थामने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि रुपये में तेजी से भी आयात सस्ता हुआ, इससे भी सोने पर दबाव रहा. डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को दिन में कारोबार के दौरान 74 पैसे मजबूत होकर 69.88 के स्तर पर रहा, जो पिछले तीन महीने का उच्चतम स्तर है.
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 20-20 रुपये की गिरावट के साथ 31,540 रुपये और 31,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा. बुधवार को सोना 290 रुपये गिरा था. हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर रही.
TRENDING NOW
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.36 प्रतिशत बढ़कर 1,225.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 14.33 डॉलर प्रति औंस पर रही. वहीं, चांदी हाजिर 60 रुपये बढ़कर 37,160 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 82 रुपये बढ़कर 35,864 रुपये प्रति किलो हो गई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 रुपये और 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा.
06:23 PM IST