ओपन इंटरेस्ट में नई ऊंचाई पर सोना, 25 टन के पार पहुंचा गोल्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमतों में 591 रुपये की गिरावट देखी गई, जबकि बुधवार को सोना 200 रुपये टूटा था.
25 जून को सोने का ओपन इंटरेस्ट 25 टन के पार चला गया था. पिछले 6 वर्षों में ओपन इंटरेस्ट में यह अधिकतम ऊंचाई देखने को मिली है. (Photo-Reutres)
25 जून को सोने का ओपन इंटरेस्ट 25 टन के पार चला गया था. पिछले 6 वर्षों में ओपन इंटरेस्ट में यह अधिकतम ऊंचाई देखने को मिली है. (Photo-Reutres)
इंटरनेशन परिदृश्य में चल रही गतिविधियों का असर सोना पर साफ-साफ देखने को मिल रहा है. जब अमेरिका के शीर्ष फेड बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा चली तो सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया. और अब जब ब्याज दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हो रहा है तो सोना लगातार गिर रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमतों में 591 रुपये की गिरावट देखी गई, जबकि बुधवार को सोना 200 रुपये टूटा था. मंगलवार को सोने के दामों में आई रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने में गिरावट लगातार जारी है. गुरुवार को सोने के दाम 34,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बन रहे. सोने के दामों में तेजी से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.
उधर, गोल्ड में ओपन इंटरेस्ट में भी इजाफा हुआ है. 25 जून को सोने का ओपन इंटरेस्ट 25 टन के पार चला गया था. पिछले 6 वर्षों में ओपन इंटरेस्ट में यह अधिकतम ऊंचाई देखने को मिली है. सोने का टर्नओवर 11,447 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बाजार विशेषज्ञ इसे फ्यूचर के लिए अच्छा मान कर चल रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या 70 डॉलर के पार निकलेगा ब्रेंट या खाड़ी देशों में तनाव से बनेगा दबाव? देखिए #Crude पर हमारी खास पेशकश 'अब ये क्रूड कम होगा' https://t.co/4Irk51JkA8
— Zee Business (@ZeeBusiness) 27 जून 2019
सोने में इस हलचल से आम निवेशक या घरेलू खरीदार सोने से दूरी बनाए हुए है. इस सीजन में सोना की मांग कम ही रहती है. इसके अलावा कमोडिटी मार्केट में आई रिकॉर्ड तेजी से लोगों ने सोने से दूरी बना ली है. लेकिन यह दौर अस्थाई है. सोना का भाव अभी ऊपर ही रहेगा. बाजार में अब दबाव देखा जा रहा है.
उधर, मार्केट एक्सपर्ट चांदी में बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. सोने-चांदी का रेश्यो इस समय 92 का चल रहा है. इसका मतलब है कि सोने में खरीदारी औऱ चांदी में बिकवाली करके चलें. वर्तमान हालात भी चांदी के पक्ष में कम ही दिख रहे हैं.
वायदा कारोबार में सोना टूटा
कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 254 रुपये टूटकर 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने का भाव 254 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 17,851 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 277 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,318 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी. इसमें 5,314 लॉट का कारोबार हुआ.
वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,407.70 डॉलर प्रति औंस रहा.
ओपन इंटरेस्ट
किसी भी फ्यूचर, पुट या कॉल में चल रही ट्रेडिंग की भविष्य की दिशा के बारे में ओपन इंटरेस्ट से ही जानकारी मिलती है. यह फ्यूचर, पुट और कॉल में उन कॉन्ट्रैक्ट की संख्या बताता जिनकी पोजीशन जीरो नहीं हुई है.
अगर कोई निवेशक 10 फ्यूचर खरीदता है और 4 बेच देते है. उसके ओपन इंटरेस्ट की संख्या 6 हुई और वॉल्यूम की संख्या 10 हुई. ओपन इंटरेस्ट का इस्तेमाल केवल फ्यूचर और ऑप्शन मार्केट में ही होता है, स्पॉट मार्केट में नहीं.
02:39 PM IST