सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी उछाल, जानें क्या रहा आज का भाव
डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे गिरकर 71.49 रुपये प्रति डॉलर तक गिर जाने से आयात महंगा हुआ है. इसने भी सोने की कीमतें चढ़ने में मदद मिली है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 120 रुपये चढ़कर 34,650 रुपये और 80 रुपये बढ़कर 34,480 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 120 रुपये चढ़कर 34,650 रुपये और 80 रुपये बढ़कर 34,480 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा व्यापारियों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपये चढ़कर 34,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भाव भी 70 रुपये चढ़कर 41,475 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसकी अहम वजह सिक्का ढलावों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव बढ़ना है. हालांकि, वैश्विक संकेत कमजोर रहने से कीमती धातुओं की बढ़त थम गई.
जानकारों का कहना है कि शादी-ब्याह की खरीद से बाजार में लिवाली बढ़ी है. इससे सोने की कीमतों में तेजी आई है. इसके अलावा दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे गिरकर 71.49 रुपये प्रति डॉलर तक गिर जाने से आयात महंगा हुआ है. इसने भी सोने की कीमतें चढ़ने में मदद मिली है.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.12 प्रतिशत गिरकर 1,327.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.22 प्रतिशत गिरकर 15.94 डॉलर प्रति औंस पर रही.
TRENDING NOW
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 120 रुपये चढ़कर 34,650 रुपये और 80 रुपये बढ़कर 34,480 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. आठ ग्राम वजनी सोने की गिन्नी का भाव 26,600 रुपये प्रति इकाई पर ही बना रहा.
चांदी तैयार भाव भी 70 रुपये चढ़कर 41,475 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी भाव 54 रुपये बढ़कर 40,130 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाली 83,000 रुपये और बिकवाली 84,000 रुपये पर पूर्ववत रहा.
कमोडिटी बाजार में भी सोना-चांदी चमके
उधर, वायदा कारोबार में चमकीली धातुओं के सौदों में चमक देखने को मिली. सटोरियों के सौदे बढ़ने से जहां चांदी में तीसरे दिन भी उछाल देखा गया. चांदी 0.06 फीसदी चढ़कर 40,078 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई, वहीं सोना में भी आज मजबूती देखने को मिली. सोने में 19 रुपये का सुधार देखा गया.
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी 0.06 प्रतिशत उछलकर 40,078 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 24 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 40,078 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमे 1,209 लॉट का कारोबार हुआ.
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के ताजे सौदे करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 19 रुपये बढ़कर 33,247 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाला सोना 19 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 33,247 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,273 लॉट का कारोबार हुआ.
06:56 PM IST