और महंगा हुआ सोना, चांदी टूटी, जानें क्या हैं आज के दाम
घरेलू मांग बढ़ने के कारण गुरुवार को सोना 35 रुपये की तेजी के साथ 33,095 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
सर्राफा बाजार में सोने का दाम 35 रुपये की तेजी के साथ 32,925 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. (Photo-Reuters)
सर्राफा बाजार में सोने का दाम 35 रुपये की तेजी के साथ 32,925 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. (Photo-Reuters)
स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को कमजोर वैश्विक रुख की अनदेखी करते हुए घरेलू मांग बढ़ने के कारण सोना 35 रुपये की तेजी के साथ 33,095 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी 270 रुपये के नुकसान के साथ 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
घरेलू मांग बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख ने लाभ को सीमित कर दिया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,310.78 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी का भाव 15.32 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया. सोने में करीब 0.15 प्रतिशत और चांदी में 0.16 प्रतिशत की गिरावट आई.
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 35-35 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,095 रुपये और 32,925 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 160 रुपये की गिरावट आई थी. हालांकि, गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत रहा.
TRENDING NOW
इसके विपरीत चांदी हाजिर भाव 270 रुपये की हानि के साथ 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 281 रुपये गिरकर 38,002 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहले जैसा ही रहा.
07:05 PM IST