महंगा हुआ सोना, चांदी में भी 943 रुपये का उछाल, जानें क्या हैं दाम
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 191 रुपये बढ़ गया. चांदी भी 943 रुपये चढ़कर 47,146 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले दिन चांदी 46,203 पर बंद हुई थी.
मंगलवार को सोने का वायदा भाव 105 रुपये की बढ़त के साथ 38,362 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. (Photo- Reuters)
मंगलवार को सोने का वायदा भाव 105 रुपये की बढ़त के साथ 38,362 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. (Photo- Reuters)
पिछले कई दिनों से सोने में लगतार तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की बढ़ती मांग का असर भारत में भी देखा जा रहा है. सोने के साथ चांदी में तेजी का रुख बना हुआ है. विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी जारी रहने के बीच च दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 191 रुपये उछल कर 39,239 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 191 रुपये बढ़ गया. इंटरनेशनल मार्केट में सोना बढ़कर 1,491 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. सोना सोमवार को 39,048 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
उधर, चांदी की बात करें तो चांदी भी 943 रुपये चढ़कर 47,146 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले दिन चांदी 46,203 पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
105 रुपये चढ़ा सोने का वायदा भाव
मंगलवार को सोने का वायदा भाव 105 रुपये की बढ़त के साथ 38,362 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 105 रुपये या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,362 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,306 लॉट का कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसी तरह सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध 124 रुपये या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,427 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 213 लॉट का कारोबार हुआ.
चांदी के वायदा भाव में 407 रुपये की तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति का अनुबंध 407 रुपये की बढ़त के साथ 46,068 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 4,829 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह चांदी का मई आपूर्ति का अनुबंध 379 रुपये की बढ़त के साथ 46,510 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 33 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.68 डॉलर प्रति औंस पर थी.
06:03 PM IST