सोने की चमक लौटी, दामों में आई 170 रुपये की तेजी, चांदी में भी जोरदार उछाल
पिछले चार कारोबारी सत्रों में सोने के दाम में 450 रुपये की गिरावट आई थी. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 170-170 रुपये की बढ़त के साथ 32,790 तथा 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
मंगलवार को दिल्ली में सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 32,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. (फोटो- Reuters)
मंगलवार को दिल्ली में सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 32,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. (फोटो- Reuters)
सोने के दाम में चार दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और यह दिल्ली में 170 रुपये की बढ़त के साथ 32,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. आल इंडिया सर्राफा एसोसएिशन के अनुसार स्थानीय जौहरियों की लिवाली बढ़ने से इसमें तेजी आयी. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं के उठाव से चांदी की कीमत भी 250 रुपये मजबूत होकर 38,350 रुपये किलो पर पहुंच गयी.
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जौहरियों की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आयी. हालांकि वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से लाभ पर अंकुश लगा.
न्यूयार्क में हाजिर बाजार में सोने का भाव 1,284.20 डालर औंस रहा. वहीं चांदी 15.01 डालर औंस पर स्थिर रही.
TRENDING NOW
पिछले चार कारोबारी सत्रों में सोने के दाम में 450 रुपये की गिरावट आई थी. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 170-170 रुपये की बढ़त के साथ 32,790 तथा 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. हालांकि गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहा.
चांदी तैयार 250 रुपये मजबूत होकर 38,350 रुपये प्रति किलो जबकि सप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 334 रुपये बढ़कर 37,322 रुपये किलो पर पहुंच गयी. दूसरी तरफ चांदी सिक्का लिवाल 80,000 तथा बिकवाल 81,000 रुपये प्रति 100 इकाई पर स्थिर रहा.
05:06 PM IST