महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आया उछाल, जानें क्या है भाव
शादी-ब्याह के लिये मांग बढ़ने तथा अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव (Gold Price) में तेजी आयी.
दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 225 रुपये की तेजी आई.
दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 225 रुपये की तेजी आई.
सोना-चांदी (Gold-Silver) में पिछले कई दिनों से आ रही गिरावट आज थम गई और सोना-चांदी (Gold-Silver Prices) के दामों में तेजी दर्ज की गई है. बुधवार को सोना (Gold Rate) 225 रुपये की बढ़त के साथ 38,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शादी-ब्याह के लिये मांग बढ़ने तथा अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव (Gold Price) में तेजी आयी. मंगलवार को सोने के दाम 38,490 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.
दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 225 रुपये की तेजी आई. इसका कारण शादी-ब्याह में मांग वृद्धि तथा अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी है. रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी सोने के दाम को बल मिला. वैश्विक बाजार में सोना 1,461 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.90 डॉलर प्रति औंस पर रही.
उधर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 155 रुपये या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चिंता तथा हांगकांग में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के उग्र होने के चलते अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 30 पैसे टूटकर 71.77 पर आ गया. इसका असर भी सोने की कीमतों पर देखने को मिला है.
देखें Zee Business LIVE TV
चांदी में उछाल
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में चांदी (Silver) का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 444 रुपये या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,331 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 4,557 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह चांदी का अगले साल मार्च की आपूर्ति का अनुबंध 437 रुपये या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,945 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 154 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
07:51 PM IST