महंगा हुआ सोना, सस्ती हुई चांदी, जानें क्या हैं आज के रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 16 रुपये बढ़कर 39,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 16 रुपये बढ़कर 39,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 16 रुपये बढ़कर 39,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
बुधवार को सोना-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आई बड़ी गिरावट के बाद आज सोने के दामों (Gold Price) में तेजी आई है. हालांकि, चांदी में आज भी गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को सोना (Gold Rate) 16 रुपये की तेजी से साथ 39,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 232 रुपये (Silver Price) कम होकर 46,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
सकारात्मक वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 16 रुपये बढ़कर 39,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 16 रुपये बढ़कर 39,929 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इसमें 1,707 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत बढ़कर 1,577 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चांदी 232 रुपये फिसली
कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार (Commodity Market) में चांदी 232 रुपये फिसलकर 46,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी 232 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 46,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 4,057 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, मई डिलिवरी वाली चांदी 120 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 46,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 32 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.55 प्रतिशत गिरकर 17.73 डॉलर प्रति औंस रही.
कल सोना 105 रुपये फिसला
बता दें कि बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 105 रुपये गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 105 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 39,806 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 1,373 लॉट का कारोबार हुआ.
सर्राफा बाजार में भी टूटे सोना-चांदी
वायदा कारोबार के साथ कल सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये घटकर 40,688 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पहले मंगलवार को सोना 40,739 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चांदी की कीमत भी 472 रुपये की गिरावट के साथ 47,285 रुपये प्रति किलो रह गयी जो मंगलवार को 47,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
03:27 PM IST