Stocks in News: खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, पैसा लगाने से पहले देख लें लिस्ट
Stocks in News: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें.
Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. वहीं कल यानी बुधवार को बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. ऐसे में गुरुवार को बाजार का रुख किस तरह होगा, इस दौरान कहां पैसा लगाना चाहिए तो इसके लिए पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट काम आ सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Aether Industries की आज लिस्टिंग होनी है. लिस्टिंग के लिए इश्यू प्राइस 642 रुपए प्रति इक्विटी शेयर रखा गया था.
Eveready के शेयर पर आज नजर रहेगी. आज कंपनी का ओपन ऑफर खुलने वाला है.
Butterfly Gandhimati के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज कंपनी का ओपन ऑफर बंद होने वाला है.
Ruchi Soya, Adani Wilmar के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. खाने के तेल की कीमतों पर सरकार ने बैठक बुलाई है.
🔰📈Godrej Industries, Raymond और Butterfly Gandhimathi समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2022
किस कंपनी की होगी आज लिस्टिंग?📊
✨किन कंपनियों आएं नतीजें?
किन खबरों के दम पर बाजार में एक्शन? कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StockInNews में...@deepdbhandari @VarunDubey85 pic.twitter.com/SoswFHh49G
Raymond के शेयर पर नजर रहेगी. प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हो गया है.
Torrent Pharma के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 23 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की आज एक्सडेट है.
Ultratech के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बोर्ड ने 12886 करोड़ रुपए के कैपेक्स प्लान को मंजूरी दे दी है.
Coal India, NTPC समेत कई शेयरों पर नजर रखनी है. 10 फीसदी विदेशी कोयला नहीं खरीदने पर सख्ती दिखाई जाएगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय का आदेश आया है.
GR Infra के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. सब्सिडियरी का NHAI से रोड प्रोजेक्ट के लिए करार है.
07:48 AM IST