100 रुपए में GAIL का शेयर कराएगा शानदार कमाई, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
GAIL: अगर कंपनी के डेट की बात करें तो चार साल में यह 15,926 करोड़ रुपये से घटकर 2,071 करोड़ रुपये पर आ गया है. इनके पास अच्छी खासी कैश है. बैलेंसशीट में कोई भी तरह की दिक्कत नहीं है.
अगले दो-तीन साल में 400 शहरों में सिटी गैस की मौजूदगी होगी. (रॉयटर्स)
अगले दो-तीन साल में 400 शहरों में सिटी गैस की मौजूदगी होगी. (रॉयटर्स)
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) आज बाजार में एक ऐसा शेयर है जो 100 रुपये के आस-पास वाले शेयर के रूप में आपकी शानदार कमाई करा सकता है. गैस इस शेयर के लिए ट्रिगर का काम करती हुई दिखेगी, क्योंकि साल 2030 तक देश में गैस खपत ढाई गुना बढ़ने का अनुमान है. फिलहाल देश में गैस की खपत छह से साढ़े छह प्रतिशत तक है, जिसे साल 2030 तक 15 प्रतिशत पर ले जाना है. ऐसा सरकार मानती है.
अगले दो-तीन साल की बात करें तो 400 शहरों में सिटी गैस की मौजूदगी होगी. इसके अलावा गेल पांच साल में गैस पाइपलाइन, सिटी गैस पर 32,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2023 तक गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम 30 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.
इसी साल दिसंबर में ओएनजीसी के केजी बेसिन से गैस प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा. गेल को फायदा इसलिए भी मिलेगा, क्योंकि आपको याद होगा जब मार्च 2019 में गुजरात में टाइल्स बनाने वाली कंपनियों के क्षेत्र मोरबी में एनजीटी ने कोयला बैन कर दिया था. इससे गैस की तरफ जो शिफ्टिंग हो रही है, उसका फायदा मिलेगा.
जानिए कैसे ₹100 में #GAIL का शेयर कराएगा आपकी शानदार कमाई @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/jdqsd22BPZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसी खबरें निकलकर आ रही हैं कि जानी-मानी कंपनियां ब्रुकफील्ड और टेमोसेक गैस पाइपलाइन में निवेश कर सकती है. अगर कंपनी के डेट की बात करें तो चार साल में यह 15,926 करोड़ रुपये से घटकर 2,071 करोड़ रुपये पर आ गया है. इनके पास अच्छी खासी कैश है. बैलेंसशीट में कोई भी तरह की दिक्कत नहीं है. 1425 करोड़ रुपये की नकदी है. कंपनी की एकमात्र दिक्कत थी कि इन्होंने जो हेनरी हब में कॉन्ट्रैक्ट किए हैं, हालांकि वह भी अब सॉल्व होता दिख रहा है.
01:32 PM IST