Q2 में FPI निवेश में आया 15% का उछाल, टोटल इन्वेस्टमेंट 651 अरब डॉलर पर पहुंचा
FPI Investment की वैल्यु सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15 फीसदी उछाल के साथ 651 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जून तिमाही में इनके निवेश की वैल्यु 626 अरब डॉलर थी.
FPI in India: चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घरेलू शेयरों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश का मूल्य 15 फीसदी बढ़कर 651 अरब डॉलर हो गया. एक रिपोर्ट में यह आंकड़ा पेश किया गया है. मॉर्निंगस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एफपीआई के निवेश का मूल्य बढ़ने की प्रमुख वजह भारतीय शेयर बाजारों करा अच्छा प्रदर्शन है. इसके अलावा उनका शुद्ध प्रवाह भी मजबूत रहा है, जिससे निवेश मूल्य बढ़ा है.
एक साल पहले 566 अरब डॉलर था
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयरों में एफपीआई के निवेश का मूल्य सितंबर, 2023 के अंत में 651 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 566 अरब डॉलर था. वहीं तिमाही आधार पर एफपीआई का निवेश मूल्य चार फीसदी बढ़ा है. अप्रैल-जून तिमाही में इस तरह के निवेश का मूल्य 626 अरब डॉलर था. हालांकि, भारतीय शेयर बाजार के मूल्यांकन में एफपीआई का योगदान आलोच्य तिमाही में मामूली रूप से गिरकर 16.95 फीसदी रह गया.
Q2 में 5.38 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश
यह जून तिमाही में 17.33 फीसदी था. विदेशी निवेशकों ने सितंबर तिमाही के अधिकांश हिस्से में 5.38 अरब डॉलर के शुद्ध निवेश के साथ भारतीय शेयर बाजारों में खरीदारी का सिलसिला जारी रखा. रिपोर्ट कहती है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने स्थिर आय वृद्धि की बहाली, टिकाऊ वृहद-आर्थिक बुनियाद और चीन की अर्थव्यवस्था के समक्ष मौजूद चुनौतियों को देखते हुए जुलाई में भारतीय शेयरों में 5.68 अरब डॉलर डाले. वहीं अगस्त में यह निवेश कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और मुद्रास्फीति के जोखिम दोबारा सामने आने से घटकर 1.48 अरब डॉलर रह गया.
बॉन्ड यील्ड में तेजी का असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सितंबर में विदेशी निवेशक छह माह में पहली बार भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध विक्रेता बन गए. इस दौरान एफपीआई ने 1.78 अरब डॉलर की शुद्ध संपत्ति बेची. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और यूरो क्षेत्रों में जारी आर्थिक अनिश्चितताओं के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण ऐसा हुआ. इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड का प्रतिफल बेहतर होने का भी असर पड़ा. एफपीआई ने अक्टूबर में भी 2.95 अरब डॉलर की शुद्ध संपत्ति बेची है. वहीं इस महीने में भी 10 नवंबर तक उन्होंने शुद्ध रूप से 69.7 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे हैं.
09:03 PM IST