नए साल में FPI निवेशकों ने की बंपर कमाई, पूंजी बाजार से निकाले 2,418 करोड़ रुपए
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign portfolio investors) को पैसा लगाने के लिए भारतीय बाजार (Indian market) काफी पसंद आ रहा है. नए साल में निवेशकों को काफी फायदा होने की उम्मीद है.
नए साल में निवेशकों ने 2,418 करोड़ रुपए निकाले हैं. (Reuters)
नए साल में निवेशकों ने 2,418 करोड़ रुपए निकाले हैं. (Reuters)
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign portfolio investors) को पैसा लगाने के लिए भारतीय बाजार (Indian market) काफी पसंद आ रहा है. नए साल में निवेशकों को काफी फायदा होने की उम्मीद है. एफपीआई (FPI) ने जनवरी के पहले तीन कारोबारी सत्रों में ही भारतीय पूंजी बाजार से 2,418 करोड़ रुपए निकाल लिए हैं.
फायदेमंद हो सकता है पैसा लगाना
बता दें कि भारतीय बाजार में इस समय पैसा लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ही विदेशी निवेशकों ने नए साल में 2 करोड़ से ज्यादा रुपए निकाले हैं. जानकारों की मानें तो साल 2020 निवेशकों के लिए काफी अच्छा हो सकता है. इस साल बाजार में पैसा लगाने पर विदेशी निवेशकों को भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
डिपॉजिटरी आंकड़ों से मिली जानकारी
डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक से तीन जनवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 524.91 करोड़ रुपए और लोन या बांड बाजार से 1,893.66 करोड़ रुपए निकाले हैं. इस तरह उनकी कुल निकासी 2,418.57 करोड़ रुपये रही है. एफपीआई ने 2019 में घरेलू बाजारों शेयर और लोन में शुद्ध रूप से 73,276.63 करोड़ रुपए का निवेश किया है. वहीं, जनवरी, जुलाई और अगस्त को छोड़कर बीते साल के अन्य महीनों में एफपीआई शुद्ध लिवाल रहे हैं.
TRENDING NOW
उमेश मेहता ने दी जानकारी
सैम्को सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख उमेश मेहता ने कहा कि पिछले साल की जोरदार तेजी के बाद एफपीआई ने 2020 में मुनाफा काटना शुरू कर दिया है. ऐसी संभावना है कि अभी वे निकासी कर धन जमा कर रहे हैं और बजट से पहले बड़े पैमाने पर खरीदारी करेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
निवेश करने से पहले लें सलाह
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्ताव ने कहा कि विदेशी निवेशक सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि एफपीआई के नकारात्मक रुख के पीछे कई वजहें मसलन भारत में राजनीतिक मुद्दे, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती हैं.
03:12 PM IST