100 रुपए/शेयर से भी कम के निवेश में कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानिए कैसे
अगर आप 100 रुपए से कम कीमत के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. बाजार में सूचीबद्ध ये कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनका न सिर्फ ग्रोथ वाल्यूम स्ट्रॉन्ग है बल्कि शेयरों में निवेश से अच्छा रिटर्न भी मिलेगा.
रिसर्च टीम ने इस सीरीज में IT सॉल्यूशन कंपनी First सोर्स सॉल्यूशंस को चुना है.
रिसर्च टीम ने इस सीरीज में IT सॉल्यूशन कंपनी First सोर्स सॉल्यूशंस को चुना है.
अगर आप 100 रुपए से कम कीमत के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. बाजार में सूचीबद्ध ये कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनका न सिर्फ ग्रोथ वाल्यूम स्ट्रॉन्ग है बल्कि शेयरों में निवेश से अच्छा रिटर्न भी मिलेगा. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्य रजत देवगन ने इस सीरीज में IT सॉल्यूशन कंपनी First सोर्स सॉल्यूशंस को चुना है.
रजत ने बताया कि यह कंपनी आरपी संजीव गोयनका समूह की है. इसके शेयर में 1 साल में करेक्शन आया है. कंपनी के शेयर का CMP 51.30 रुपए, जो सालभर पहले की कीमत से 22 फीसदी नीचे है. कंपनी को लेकर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट सकारात्मक है. हालांकि Q4 में रिजल्ट बहुत अच्छे नहीं थे.
रजत ने बताया कि कंपनी प्रबंधन का कहना है कि वित्त वर्ष 2020 में कंपनी के शेयर में 9 प्रतिशत तक ग्रोथ देखने को मिलेगी. कंपनी को डिजिटल सेगमेंट से 9 प्रतिशत राजस्व आ रहा है, जो बढ़कर 15 फीसदी होने का अनुमान है.
TRENDING NOW
रजत ने बताया कि मौजूदा स्तरों पर कंपनी का वैल्युएशन आकर्षक है. कंपनी 6.3 का EPS रिपोर्ट कर सकती है. 1 साल पहले PE 13 प्रतिशत था, जो अब 9.3 पर आ गया है.
रजत ने बताया कि SBI कैपिटल का कहना है कि इस शेयर के लिए लक्ष्य 75 रुपए है. ब्रोकरेज हाउस ने इसे खरीदने की सलाह दी है.
#BudgetWithZEE | सस्ते में बनाइए शानदार पोर्टफोलियो, जानिए आपके बजट में फिट आने वाला सस्ता शेयर..#Budget2019 @devganrajat9 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/XJcty8Gn43
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 2, 2019
रजत ने बताया कि कंपनी की आय में हर साल इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2016 में यह 3034 करोड़ करोड़ रुपए से बढ़कर 3826 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
04:31 PM IST