फेडबैंक फाइनेंशियल, ड्रीमफोक्स और आर्कियन केमिकल का आएगा IPO, SEBI ने दी मंजूरी
New IPOs: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, ड्रीमफोक्स सर्विसेज और आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज को अपना आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है.
इन कंपनियों की तरफ से किए गए आवेदनों पर 'निष्कर्ष' पत्र (Observation letter) जारी कर दिए गए. (फाइल फोटो)
इन कंपनियों की तरफ से किए गए आवेदनों पर 'निष्कर्ष' पत्र (Observation letter) जारी कर दिए गए. (फाइल फोटो)
New IPOs: शेयर मार्केट में जल्द ही तीन और कंपनियां लिस्टेड हो जाएंगी. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इन कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दे दी है. निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक की सब्सिडियरी यूनिट फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज को इसकी मंजूरी मिली है. वहीं स्पेशियलिटी मरीन केमिकल मैन्युफैक्चरर आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज को भी इनिशियल पब्लिक ऑफर लाने की परमिशन मिली है. SEBI ने इन तीनों कंपनियों की तरफ से आईपीओ की मंजूरी के लिए दाखिल आवेदन को स्वीकृति दे दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये है कंपनियों की प्लानिंग
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंगलवार को बताया कि इन कंपनियों की तरफ से किए गए आवेदनों पर 9-13 मई के दौरान 'निष्कर्ष' पत्र (Observation letter) जारी कर दिए गए. कंपनियों ने इसी साल जनवरी-फरवरी में आईपीओ मंजूरी के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे. इन तीनों कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्टेड होंगे. फेडबैंक फाइनेंशियल 900 करोड़ रुपये के ताजा शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी. ड्रीमफोक्स सर्विसेज 2,18,14,200 शेयरों की खुली बिक्री पेशकश (OFS) करेगी. वहीं आर्कियन केमिकल 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी.
10:14 PM IST