Expert Stocks: मुनाफे वाले 3 दमदार स्टॉक्स, खरीदारी पर दे सकते हैं इतना रिटर्न- जानिए एक्सपर्ट की सलाह
Expert Stocks: अगर आप अपने पोर्टफोलियो को दमदार स्टॉक्स के साथ सेट करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन आज 3 पिक्स पर बुलिश हुए हैं, जिस पर पैसा लगाकर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सेशन में बाजारों को काफी अच्छे संकेत मिले हैं. RBI की मॉनिटरी पॉलिसी से पहले भारतीय शेयर बाजारों ने दमदार शुरुआत की. RBI ने आज ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी कर दी है. अब रेपो रेट बढ़कर 4.90% हो गया है. महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने इसका ऐलान किया. शेयर बाजार में अगर आप पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
संजीव भसीन Tata Power और Gail पर बुलिश हुए हैं. उन्होंने कहा कि, शेयर बाजार में इन दो शेयरों में रिटर्न मिलना तय माना जा रहा है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Steel Fut, IEX Fut और Dr. lal Path Fut में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/wIgZsNfXQM
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2022
संजीव भसीन ने आज 3 फ्रेश पिक्स बताए हैं, जिसमें सबसे पहले उन्होंने टाटा स्टील (Tata Steel) पर दांव लगाने की सलाह दी, जहां उन्होंने बताया कि Nippon Steel और जापान में सभी कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में अगर आप टाटा स्टील में पैसा लगाएंगे तो मुनाफे का सौदा रहेगा.
TRENDING NOW
इसके अलावा उन्होंने बीते दिन लाल पैथ लैब (Lal Path Lab) में पैसा लगाने की सलाह दी थी. इसमें उन्होंने बताया कि इस पर 60 रुपए डिस्काउंट है और 6 रुपए डिविडेंड है. ये बेस्ट फ्रंचाइजी के रूप में आई है, जो आपको अच्छा रिटर्न दिलाएगी.
तीसरा पिक उन्होंने IEX बताया है. संजीव भसीन ने बताया कि इसका ग्रीन बिजनेस दमदार परफॉर्म कर रहा है. Monopoly बिजनेस में ये काफी अच्छा कर रहा है. ऐसे में उन्होंने इन स्टॉक्स को खरीदने का सुझाव दिया है.
Tata Steel Fut
Price 1033.10
Target 1075
Stop Loss 1011
Dr Lal Path Fut
Price 2022.45
Target 2140/2150
Stop Loss 1980
IEX Fut
Price 176.25
Target 187/188
Stop Loss 171
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:24 PM IST