Expert Stocks: बेशुमार मुनाफा दिला सकते हैं भसीन के 3 'हसीन' शेयर्स! जानिए क्यों दिख रहा है इनमें इतना दम
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. इनमें दांव लगाकर निवेशक तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज के ट्रेडिंग सेशन में लगभग सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है.ग्लोबल बाजारों मे भारी गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुले हैं.(Share Market Update) ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. ऐसे में आप आज के भसीन की तरफ से दिए गए फ्रेश पिक्स को चुन असमें दांव लगाकर तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
संजीव भसीन ने बताया कि, '17,18 जून के बाद तेल के भाव में गिरावट देखी जा सकती है, इस कारण के चाइना बंद है और ग्रोथ नहीं है, तो तेल का जो Geo Policitcal रिस्क है उसका कोई मतलब नहीं है. लेकिन यही समय है, जहां आप दांव लगा सकते हैं.'
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Aarti Industries, SBI Cards और IEX में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/vYSF7oUp58
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2022
इसके अलावा एक्सपर्ट Deepak NitRite और Tata Consumers स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं, जहां उन्होंने निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. आज संजीव भसीन दो फ्रेश पिक्स लेकर आए हैं. पहला IEX, दूसरा SBI Card और तीसरा Aarti Index
Aarti Index
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Price 697.45
Target 750/755
Stop Loss 675
04:27 PM IST