Expert Stock Picks: कमाई के लिए 3 बेहतरीन शेयर- तगड़े रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव, चेक करें टारगेट
Expert Stocks: इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है और यहां मुनाफा कमाने के लिए खरीदारी की जा सकती है. आइए जानते हैं कि मार्केट एक्सपर्ट ने किस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Expert Stocks: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) भारी गिरावट के साथ खुले. (Share Market Update) बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. जो निवेशक शेयर बाजार में दांव लगाना चाहते हैं, उनके लिए शानदार मौका है. आज ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) 3 स्टॉक लेकर आए हैं. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है और यहां मुनाफा कमाने के लिए खरीदारी की जा सकती है. आइए जानते हैं कि मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन जैन ने किस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और क्यों?
संजीव भसीन की पसंद का Stock
मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए Bajaj Finance, Persistant Sys और L&T 3 दमदार स्टॉक्स को चुना है. संजीव भसीन के मुताबिक आज शेयर बाजार (Share Market) में ये तीन स्टॉक्स अच्छी कमाई करा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन 3 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/NOhhVQLIOh
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 19, 2022
संजीव भसीने ने मजबूत ITC में पैसा लगाने की सलाह दी है, जिसका रिजल्ट भी काफी अच्छ आया है. उनका मानना है कि दूसरा रिजल्ट भारत फोर्ज का काफी अच्छा आया है. निवेशकों को उन्होंने भारत फोर्ज (Bharat Forge) में दांव लगाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने DLF में खरीदारी करने को कहा.
TRENDING NOW
ITC
Price 276.65
Target 300
Stop Loss 260
Bharat Forge
Price 679.00
Target 700
Stop Loss 655
DLF
Price 315.10
Target 340
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:32 PM IST