Exclusive: दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में सुख समृद्धि बढ़ाने वाले 8 फंड
जी बिजनेस अपने पाठकों के लिए खासतौर से आठ ऐसे फंड लेकर आया है, तो आपके जीवन में समृद्धि ला सकते हैं.
सही म्यूचुअल फंड का चुनाव किया जाए, तो बढ़िया रिटर्न मिल सकता है.
सही म्यूचुअल फंड का चुनाव किया जाए, तो बढ़िया रिटर्न मिल सकता है.
दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में हम सभी मां दुर्गा से अपने लिए सुख और संपत्ति की प्रार्थना करते हैं. इस अवसर पर जी बिजनेस अपने पाठकों के लिए खासतौर से आठ ऐसे फंड लेकर आया है, तो आपके जीवन में समृद्धि ला सकते हैं. हालांकि म्यूचुअल फंड के अपने जोखिम होते हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, फिर भी अगर सही फंड का चुनाव किया जाए तो आपके निवेश पर तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
सही फंड के चुनाव के लिए जी बिजनेस ने रूंगटा सिक्योरिटीज के हर्षवर्धन रूंगटा की राय ली. हम उनकी सलाह के आधार पर चार श्रेणियों में बेहतर म्युचुअल फंड आपको बताने जा रहे हैं. ये श्रेणियां हैं लार्ज कैप फंड, मिड कैप फंड, स्मॉल कैप फंड और मल्टीकैप फंड. यहां प्रत्येक श्रेणी में दो फंड के नाम दिए गए हैं. आप इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं.
लार्ज कैप फंड-
ये फंड सिर्फ लार्ज कैप कंपनियों में ही निवेश करते हैं. लार्ज कैप कंपनियों का मतलब है कि बाजार में टॉप की 100 कंपनियां. यानी आपका पैसा बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टॉप 100 कंपनियों में ही लगाया जाएगा. इसके लिए हर छह महीने में लिस्ट जारी की जाती है. लार्ज कैप कंपनियों में निवेश सुरक्षित रहता है, हालाकि रिटर्न कम मिलता है. इस श्रेणी में टॉप कंपनी है टीसीएस और 100वीं कंपनी है कोलगेट.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर्षवर्धन रूंगटा के पसंदीदा लार्ज कैप फंड
1) IDFC निफ्टी फंड
2) ICICI आई प्रू ब्लूचिप फंड
मिड कैप फंड-
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 101वीं से लेकर 250वीं कंपनियों को मिड कैप की श्रेणी में रखा गया है और इनमें निवेश करने वाली फंड को मिड कैप फंड कहते हैं. इन फंड में निवेश से अच्छे रिटर्न की उम्मीद रहती है, हालांकि जोखिम भी बढ़ जाता है. हालांकि यदि आप जोखिम लेने की स्थिति में हैं, तो अपने पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा इस फंड में लगा सकते हैं.
हर्षवर्धन रूंगटा के पसंदीदा मिड कैप फंड
1. HDFC मिड कैप अपॉर्च्युनिटी फंड
2. L&T मिड कैप फंड
स्मॉल कैप फंड
टॉप 250 कंपनियों के बाद सभी कंपनियां स्मॉल कैप की श्रेणी में आती हैं और इन कंपनियों में निवेश करने वाले फंड स्मॉल कैप फंड कहलाते हैं. इन फंड में रिस्क ज्यादा रहता है, लेकिन लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है.
हर्षवर्धन रूंगटा के पसंदीदा स्मॉल कैप फंड
1. रिलायंस स्मॉल कैप फंड
2. फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड
मल्टीकैप फंड
ये डाइवर्सीफाइड म्यूचुअल फंड होते हैं. यानी ये फंड किसी भी कंपनी में पैसा लगा सकते हैं, जहां उन्हें लगता है कि तेजी के अवसर ज्यादा हैं.
हर्षवर्धन रूंगटा के पसंदीदा मल्टीकैप फंड
1. आदित्या बिड़ला सनलाइफ इंक्विटी फंड
2. SBI मैग्नम मल्टी कैप
07:08 PM IST