Mutual Fund: इक्विटी स्कीम्स में क्यों घटा निवेश? जुलाई में 43% कम हुआ इनफ्लो; जानिए एक्सपर्ट की राय
Mutual fund July 2022 data: Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में सभी इक्विटी कैटेगरी में नेट इनफ्लो देखने को मिला है. इसमें सबसे ज्यादा लाभ स्मॉल कैप कैटेगरी को मिला. इस कैटेगरी में 1,780 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया.
इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इक्विटी स्कीम्स में लगातार आठ महीनों के लिए आउटफ्लो देखने को मिला था.
इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इक्विटी स्कीम्स में लगातार आठ महीनों के लिए आउटफ्लो देखने को मिला था.
Equity mutual funds: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड में जुलाई 2-22 में 8,898 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यह जून के मुकाबले 43 फीसदी कम है. हालांकि, महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों की चिंताओं के बीच लगातार 17वें महीने इक्विटी स्कीम्स में इनफ्लो हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में नेट इनफ्लो जून के मुकाबले कम रहा. जून में 15,495 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में हुआ था. यह आंकड़ा मई में 18,529 करोड़ रुपये और अप्रैल में 15,890 करोड़ रुपये था. मार्च, 2021 से इक्विटी स्कीम्स में लगातार निवेशक निवेश कर रहे हैं.
इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इक्विटी स्कीम्स में लगातार आठ महीनों के लिए आउटफ्लो देखने को मिला था. इस दौरान इन स्कीम्स से कुल 46,791 करोड़ रुपये निकाले गए थे.
मोतीलाल ओसवाल AMC के चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी का कहना है, ऐसा लगताा है कि जुलाई में जब बाजार में तेजी के साथ निवेशकों ने कुछ मुनाफा कमाया है. जुलाई के दौरान इक्विटी में नेट सेल्स गिरकर 8,898 करोड़ रुपये रह गई, जो जून में 15497 करोड़ थी. पिछले कुछ महीनों में बाजार में सुधार के साथ मोमेंटम कम हुआ था. लेकिन जुलाई में तेज गिरावट आई.
TRENDING NOW
चतुर्वेदी का कहना है, SIP नंबर्स को छोड़ दें, तो जुलाई में असल में नेट निगेटिव सेल्स रहा है. यहां तक कि हाइब्रिड कैटेगरी में भी ग्रॉस सेल्स में गिरावट और ज्यादा रिडम्पशन दोनों की चलते सुस्ती आई है. हम बाजारों में रिकवरी और FII की वापसी देख रहे हैं, हालांकि शुरुआती दिनों में कहा जा सकता है कि यह ट्रेंड बना रहेगा, लेकिन अगर ऐसा है तो मेरा मानना है कि रिटेल निवेशकों का भरोसा एक बार फिर लौट आएगा.
स्माल कैप में सबसे ज्यादा निवेश
Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में सभी इक्विटी कैटेगरी में नेट इनफ्लो देखने को मिला है. इसमें सबसे ज्यादा लाभ स्मॉल कैप कैटेगरी को मिला. इस कैटेगरी में 1,780 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया. इसके बाद फ्लेक्सी कैप फंड में 1,381 करोड़ रुपये आए. लार्ज कैप फंड, लार्ज एंड मिड कैप फंड और मिड कैप में प्रत्येक में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट इनफ्लो देखने को मिला.
SIP अकाउंट्स ऑल टाइम हाई पर
Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स (SIPs) के जरिए पिछले महीने 12,140 करोड़ रुपये का निवेश आया. जून में यह आंकड़ा 12,276 करोड़ रुपये था. इसके अलावा जुलाई में SIP अकाउंट्स की संख्या 5.61 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई.
एम्फी के चीफ एग्जीक्यूटिव एनएस वेक्टेशन के मुताबिक, बिक,बिकबि कहना है कि मंथली SIP कंट्रीब्यूशन 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बना हुआ है. इससे पता चलता है कि म्यूचुअल फंड एक पसंदीदा निवेश का ऑप्शन है. हाइब्रिड फंड्स को छोड़कर म्यूचुअल फंड की लगभग सभी कैटेगरी में पॉजिटिव फ्लो रहा है. इससे साफ है कि अगली कुछ तिमाहियों में आर्थिक रिकवरी तेजी से होगी.
01:14 PM IST