Emami का शेयर पांच साल के निचले स्तर से उबरा, जानें आज कितना उछला
Emami : इमामी के शेयर ने आज जबरदस्त वापसी की है. सोमवार को बहुत तेजी से टूटा था. इमामी के शेयर सोमवार को 5-6 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे. लेकिन आज जो इसमें बाउंसबैंक हुआ है
सिटी ने इमामी के लिए खरीदारी की सलाह दी है. (जी बिजनेस)
सिटी ने इमामी के लिए खरीदारी की सलाह दी है. (जी बिजनेस)
शेयर बाजार में इमामी के शेयर ने आज जबरदस्त वापसी की है. सोमवार को बहुत तेजी से टूटा था. इमामी के शेयर सोमवार को 5-6 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे. लेकिन आज जो इसमें बाउंसबैंक हुआ है उसकी तीन बड़ी वजह हैं. पहली वजह है कि प्रमोटर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आगे और हिस्सा नहीं बेचेगा. उन्होंने यह आश्वासन दिया है. इमामी का शेयर करीब पांच साल के निचले स्तर से उबर गया है. दिन में यह 11 प्रतिशत उछल गया था.
दूसरी बड़ी वजह यह है कि वो कर्ज भुगतान के लिए अपने कुछ अन्य कारोबार मसलन सीमेंट, हॉस्पिटल्स या लैंड बैंक आदि में वह बिक्री कर सकते हैं. इससे कर्ज में और कमी आ सकती है. तीसरी बड़ी वजह यह है कि कल दो उन्होंने 10 प्रतिशत हिस्सा बेचा है, उससे 1230 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें 700 करोड़ रुपये के जो एनसीडी हैं उनका भुगतान हो सकता है. इन वजहों से इमामी ऊपर चढ़ता नजर आ रहा है.
5 साल के निचले स्तर से संभला #Emami, आज करीब 11% उछला इमामी।@KushalGupta44 @dkalra81 pic.twitter.com/MZMgastHYo
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 25, 2019
वहीं कुलमिलाकर जो प्रमोटर की डेट लेवल है, हिस्सेदारी बिक्री के बाद उससे करीब 2200 करोड़ रुपये आ जाएगा. इसके साथ-साथ अगर आप कारोबार का एंटरप्राइज वैल्यू देखेंगे तो सीमेंट, हॉस्पिटल और लैंड बैंक को मिलाकर यह 12000 करोड़ रुपये वैल्यू है. यह काफी महत्वपूर्ण है. सिटी ने इमामी के लिए खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही लक्ष्य को 435 घटाकर 340 कर दिया है. लेकिन सिटी ने अभी भी इस शेयर के लिए buy rating रखी है.
02:57 PM IST